19.2 C
London
Sunday, August 24, 2025
Homeग्लैमरमेरे आंसू निकल गए… निमृत कौर अहलूवालिया के साथ सुप्रीम कोर्ट में...

मेरे आंसू निकल गए… निमृत कौर अहलूवालिया के साथ सुप्रीम कोर्ट में हुई छेड़छाड़, बोलीं- अंदर सुनवाई चल रही थी

Published on

‘छोटी सरदारनी’ में अपने रोल के लिए मशहूर एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ने हाल ही में अपने दर्दनाक अनुभव के बारे में बताया, जो उन्होंने तब झेला था जब वह एक लॉ की छात्रा थीं। घटना को याद करते हुए निमृत ने खुलासा किया कि उनके साथ भारत के सुप्रीम कोर्ट के अंदर छेड़छाड़ की गई थी- एक ऐसी जगह जिसे उन्होंने सबसे सुरक्षित माना था।

निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा, ‘मेरे साथ छेड़छाड़ की गई, सुप्रीम कोर्ट में यौन उत्पीड़न किया गया, जबकि एक वरिष्ठ वकील द्वारा सुनवाई चल रही थी। मैं कॉलेज के अपने तीसरे साल में थी और एक हाई-प्रोफाइल केस की गवाही देने के लिए कोर्ट गई थी। कोर्ट रूम खचाखच भरा हुआ था, जज मौजूद थे। मैं अकेली नहीं थी जिसके साथ छेड़छाड़ की गई थी।’

निमृत कौर अहलूवालिया के साथ कोर्ट में घटियापन
उन्होंने बताया कि कैसे वह एक दोस्त के दोस्त की मदद से न्यायालय में दाखिल हुईं, जो कानूनी सलाहकार थे। ये सब एक अच्छी मुलाकात के साथ शुरू हुआ, वह जल्दी ही एक दर्दनाक याद में बदल गया। निमृत ने कहा, ‘अपने लबादे में वो आदमी था, मैंने पहले अपने बट पर किसी का हाथ महसूस किया। मुझे लगा कि मैं बहुत ज़्यादा सोच रही हूं। वहां बहुत भीड़ थी। मैंने पीछे देखा और वह सीधे सामने देख रहा था, मुझे पहचान भी नहीं रहा था। लेकिन फिर भी वो करता रहा।’

रो पड़ीं निमृत कौर
निमृत ने आगे बताया, ‘मैं दूसरी जगह चली गई। वह मेरे पीछे आया। उसने मेरे हाथ को छुआ, फिर मेरे बट्स को फिर से छुआ। मैं सदमे में थी। मेरी आंखों से आंसू बह निकले।’ पास में खड़ी एक वरिष्ठ महिला वकील ने निम्रित की परेशानी को देखा।

उस आदमी ने दूसरी औरत संग वही किया
निमृत ने कहा, ‘उसने पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और उस आदमी की ओर इशारा किया। जब मैंने सिर हिलाया, तो उसने मुझे बताया कि उसने भी उसी दिन उसके साथ छेड़छाड़ की थी।’ महिला ने तुरंत निमृत को बाहर निकाला, उस आदमी को थप्पड़ मारा और अधिकारियों को बुलाया। पुलिस आ गई।

लिखित में मंगवाई माफी
उन्होंने कहा, ‘मैं घबरा गई क्योंकि मुझे लगा कि मैं सबसे सुरक्षित जगह पर हूं – सुप्रीम कोर्ट। और फिर भी, यह हुआ।’ निमृत आरोप लगाना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने सोचा कि उन्हें लिखित माफ़ी मिले और उस आदमी ने उनके साथ जो किया उसे स्वीकार किया।

Latest articles

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भोपाल lभेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बी.एच.ई.एल. की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई,नव दायित्व की घोषणा की

बड़वाह से सचिन शर्मा विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा...

एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह मे सम्पन्न हुआ

बड़वाह से सचिन शर्मा एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण...

स्टार्ट अप उद्यमी महाकुंभ 2025

*गोविंदपुरा औधोगिक क्षेत्र में बने नवीन प्रदेश कार्यालय भवन का होगा लोकार्पण* *मप्र के मुख्यमंत्री...

More like this