17.3 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeग्लैमर'मेरे साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया गया', सूरज पंचोली ने कहा जिया...

‘मेरे साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया गया’, सूरज पंचोली ने कहा जिया खान सुसाइड केस में फंसाया गया, गंदे आरोप लगे

Published on

एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस के बाद सूरज पंचोली को एक दशक तक मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ा था। 20 की उम्र में ही ‘केसरी वीर’ एक्टर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपों का सामना करते रहे। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कबूल किया है कि वह अभी भी इस बात से हैरान हैं कि उन्हें किसने फंसाया होगा। उन्होने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि ऐसा वो लोग भी कर सकते हैं, जो पिता आदित्य पंचोली से नफरत करते हैं।

वरिंदर चावाल की टीम से बातचीक में सूरज पंचोली ने बताया कि वह सिर्फ 20 साल के थे, जब मीडिया ने उन्हें विलेन के रूप में पेश किया और कहा कि एक असफल रिश्ते के कारण उनके साथ ‘आतंकवादी जैसा व्यवहार’ किया गया। सूरज पंचोली ने एकतरफा कहानी की आलोचना करते हुए दावा किया कि किसी ने भी कहानी के दूसरे पक्ष को नहीं देखा या यह सवाल नहीं किया कि वास्तव में ये घटना किस वजह से हुई, बस उन पर ‘गंदे आरोपों’ का बोझ डाला गया।

सूरज पंचोली ने चारों तरफ से खुद को घिरा हुआ पाया
सूरज पंचोली ने आगे बताया कि लगातार आरोपों के कारण उन्हें ‘घिरा हुआ’ महसूस हुआ। एक्टर ने कहा कि अपने नाम पर लगे दाग को साफ करने का एक ही रास्ता उन्हें दिखा था कि वह पूरी सुनवाई से होकर गुजरें। इसके लिए उन्होंने बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। ‘केस चलना आसान नहीं है। खासकर जब मीडिया इसमें शामिल हो।’ एक्टर ने भावुक होते हुए याद किया कि कैसे कई साल कोर्ट के चक्कर लगाए। कभी हफ्ते में दो बार जाते तो कभी लगातार 6 दिन वहीं बीतते।

सूरज पंचोली अपनी गिरफ्तारी पर थे हैरान
सूरज पंचोली ने बताया कि जिया खान के घर से जो भी लेटर मिले थे, जिसके आधार पर उनको गिरफ्तार किया गया था, बाद में कोर्ट में फर्जी बता दिया गया था। इससे उनके मन में सवाल उठा कि पहले क्यों गिरफ्तार किया गया था। और अब उनको लगता है कि बोलने का समय आ गया है क्योंकि लोग सुनने के लिए तैयार हैं।

Latest articles

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

More like this