19.6 C
London
Thursday, August 28, 2025
Homeग्लैमरकरण जौहर का मुंहतोड़ जवाब, कहा- 90% आउटसाइडर्स को दिया है मौका,...

करण जौहर का मुंहतोड़ जवाब, कहा- 90% आउटसाइडर्स को दिया है मौका, अगली फिल्म में 24वें डायरेक्टर को करेंगे लॉन्च

Published on

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स के विवाद में घिर जाते हैं। अब उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो उनपर स्टार किड्स को ही मौका देने का आरोप लगाते हैं। उन्होंने बताया कि अगली फिल्म में 24वें नए डायरेक्टर को धर्मा प्रोडक्शन के तहत लॉन्च करेंगे। इनमें से 90 फीसदी आउटसाइडर्स हैं।

Karan Johar ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘जब मैंने साल 2003 में ‘कल हो ना हो’ के साथ फिल्मों का निर्माण शुरू किया (जब मैं कंपनी के एक सक्रिय हिस्से के रूप में धर्मा में शामिल हुआ) – तो विचार ये था कि फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों को सशक्त बनाऊं… आगे बढ़कर काम करने के लिए। हम सही थे… हम गलत थे – लेकिन इरादा हमेशा ऐसी कहानियां और फिल्में पेश करने का था, जिन पर हमें विश्वास था। मकसद सिर्फ मनोरंजन करना, तारीफ पाना या बस फिल्मों को इंजॉय करना था।’

24वें नए फिल्ममेकर को करेंगे लॉन्च
उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे ये कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि हमारी अगली पेशकश (अगली फिल्म) हिंदी सिनेमा में हमारी तरफ से पेश किए गए 24वें नए फिल्ममेकर हैं। (ट्रोल करने वालों के लिए सामान्य ज्ञान- उनमें से 90 फीसदी आउटसाइडर्स हैं)। मैं शायद ही कभी किसी फिल्म की रिलीज से पहले नोट्स लिखता हूं, लेकिन बहुत कम फिल्में मुझे एक्साइटेड करती हैं, मुझे एनर्जी देती हैं और मुझे इंस्पायर करती हैं, जैसा कि इस फिल्म के प्रोसेस ने किया है…।’

जलियांवाला बाग की दिखाई जाएगी कहानी
बता दें कि अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ से राइटर करण सिंह त्यागी डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ये सी. शंकरन नायर पर बेस्ड है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

4 साल तक फिल्म पर किया काम
करण ने आगे अपने पोस्ट में बताया कि कैसे निर्देशक ने चार साल तक लगातार इस फिल्म पर काम किया और महामारी में कई समस्याओं का सामना भी किया। उन्होंने आखिरी में लिखा, ‘कोई भी व्यावसायिक सफलता की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है, लेकिन मैं पूरे दिल से कह सकता हूं कि यह फिल्म धर्मा की सबसे गौरवपूर्ण फिल्मों में से एक है! मैं यह एक फिल्म निर्माता और एक दर्शक के रूप में कहता हूं… मैं टीम के लिए प्रार्थना करता हूं कि दर्शक उनके जुनून के रंग में रंग जाएं। फिल्मों में मिलते हैं! करण जौहर।’

नारंगी पोस्ट, ‘केसरी चैप्टर 2’ की तरफ है इशारा!
हालांकि करण ने फिल्म का नाम नहीं बताया है, लेकिन पोस्ट का रंग नारंगी है, इसलिए नेटिजंस इशारा कर रहे हैं कि फिल्म निर्माता ‘केसरी चैप्टर 2’ के बारे में बात कर रहे हैं। अक्षय के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है। इसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं।

Latest articles

कलेक्टर से भिड़े भाजपा विधायक

भिंड। जिले में खाद संकट को लेकर शुक्रवार को बड़ा हंगामा हो गया। भिंड...

सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने

भेल भोपाल।सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने,मिलन म्यूजिकल ग्रप...

बीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्न,बीएचईएल की एडमिन बिल्डिंग की तीसरी...

भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम

भेल भोपाल।भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम,भोपाल में चार दिवसों...

More like this