‘श्वेता सोचती होंगी, उम्र क्या है, मैं तो अपनी बेटी से भी ज्यादा जवान हूं…’, ’20 साल पहले जितनी अभी भी खूबसूरत’, ‘कौन कहता है कि वो 43 साल की हैं’… ऐसे ही ना जाने कितने कॉमेंट्स फैंस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के नए पोस्ट पर कर रहे हैं। जिन्हें आज भी लोग ‘कसौटी जिंदगी की’ शो की प्रेरणा ही मानते हैं और उतना ही प्यार देते हैं। श्वेता ने जब ये सीरियल किया था, तब वो 21 साल की थीं और अब वो उम्र के इस पड़ाव पर हैं, लेकिन आज भी उतनी ही हसीन और जवां लगती हैं।
श्वेता तिवारी के फैंस उनके नए पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में श्वेता भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और खूब सारी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर अपने 5.4 मिलियन फॉलोअर्स के लिए उन्होंने अब एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसे अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 4 अक्टूबर 1980 को जन्मीं श्वेता तिवारी ने ‘कसौटी जिंदगी की’ के अलावा ‘परवरिश’, ‘बेगुसराय’ जैसे शोज में काम किया है। वो भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता को रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा जाएगा। इस फिल्म में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अजय देवगन, अक्षय कुमार सहित कई स्टार्स नजर आएंगे।