16.1 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeग्लैमरपाकिस्तानी एक्ट्रेस ने मुल्क में आई बाढ़ पर बॉलीवुड को लताड़ा, कहा-...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने मुल्क में आई बाढ़ पर बॉलीवुड को लताड़ा, कहा- हम आहत हैं तो तुम चुप क्यों!

Published on

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने हाल ही में अपने पोस्ट के जरिए बॉलीवुड को लताड़ लगाई है। उन्होंने पाकिस्तान में आई बाढ़ पर इंडस्ट्री की चुप्पी के लिए ताना मारा है। पाकिस्तान विनाशकारी बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान का सामना कर रहा है। लाखों लोग अभी भी इसके प्रभावों से प्रभावित हैं। हाल ही में, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने तबाही पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाया और समर्थन की कमी पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने सीधे शब्दों में बॉलीवुड को सपोर्ट न करनेवाला बताया।

बाढ़ की चपेट में पाकिस्तान
पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए एक पोस्ट में महविश ने लिखा, ‘बॉलीवुड बिरादरी की चुप्पी बहरी हो गई है। ‘पीड़ित कोई राष्ट्रीयता, जाति या धर्म नहीं जानता’ – उनके लिए यह दिखाने का इससे बेहतर समय नहीं है कि वे राष्ट्रवादी राजनीति से ऊपर उठ सकते हैं और पाकिस्तान में अपने फैंस की परवाह कर सकते हैं। हम आहत हो रहे हैं और आपके एक या दो शब्द गलत नहीं होंगे।’

हाल ही में इंटरनेशनल मॉडल बेला हदीद ने पाकिस्तान में आई बाढ़ को लेकर जागरुकता फैलाई थी। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत में योगदान करने का निवेदन किया और लिखा, ‘इस पर्यावरणीय संकट और प्रभावित लोगों पर शब्दों की बौछार बहुत जरूरी है।’ इससे पहले, ‘नेवर हैव आई एवर’ की एक्ट्रेस पूर्णा जगन्नाथन ने भी अपने फॉलोअर्स से पाकिस्तान में राहत प्रयासों के लिए दान करने का आग्रह किया था।

एक्ट्रेस ने बताया कैसे करें दान?
उन्होंने शेयर किया था, ‘क्या आप पाकिस्तान को दान देने में मेरा साथ देंगे? वहां जो हो रहा है वह अजीब है- जीवन बह रहा है। मरने वालों की संख्या 1000 के पार है। दान करने की जगह नीचे है – जिसमें केयर ऑर्ग भी शामिल है, जो जमीन पर बहुत अच्छा काम कर रहा है।’ उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स को दान करने के लिए कई संगठनों को टैग किया था।

Latest articles

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: बीजेपी की बिहार रणनीति दलित प्रवासी और जातिगत जनगणना पर फोकस

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित वोट बैंक और प्रवासी...

Aaj ka Panchang: जानें तिथि नक्षत्र शुभ-अशुभ मुहूर्त और त्योहार

Aaj ka Panchang: आज 20 जून 2025 है, और आज आषाढ़ महीने के कृष्ण...

More like this