16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeग्लैमरपूनम पांडेय का मौत से 3 दिन पहले का पोस्ट, राम मंदिर...

पूनम पांडेय का मौत से 3 दिन पहले का पोस्ट, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बांटी थीं मूर्तियां

Published on

मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडेय की अचानक मौत से हर किसी को शॉक लगा है। 2 फरवरी को पूनम पांडेय की सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर आई, जिसकी पुष्टि उनके मैनेजर ने भी की। हर कोई हैरान है कि आखिर यह सब कैसे एकदम अचानक से हो गया। फैंस बुरी तरह सदमे में हैं। एक-दो महीने पहले ही पूनम पांडेय को जब पपाराजी ने स्पॉट किया था, तो वह एकदम ठीक थीं। यही नहीं, 3 दिन पहले तक भी वह ठीक थीं, गोवा में एक इवेंट में शामिल हुई थीं।

32 वर्षीय Poonam Pandey का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उसी दिन का है। उन्होंने तीन दिन पहले यानी 30-31 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह गोवा में नजर आ रही थीं। वीडियो में वह एकदम अच्छी-खासी और ठीक नजर आ रही थीं।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बांटी थीं भगवान काम की मूर्तियां
यही नहीं, हफ्तेभर पहले ही पूनम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पपाराजी को गरीबों को श्रीराम की मूर्तियां बांटी थीं। उन्होंने 24 जनवरी को भगवान राम की मूर्तियां बांटते हुए प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जताई थी। पूनम पांडेय ने कहा था कि ऐसा लग रहा है जैसे भगवान राम वनवास के बाद अयोध्या लौट आए हैं।

मौत से 3 दिन पहले गोवा का वीडियो किया था शेयर
पूनम पांडेय ने वीडियो शेयर कर लिखा था, ‘वाइट एंड ब्लैक, यिन एंड यैंग जो मेरी लाइफ को बैलेंस करते हैं।’ वीडियो में पूनम पांडेय कैमरे की ओर स्माइल करते नजर आ रही हैं। वहीं इससे एक हफ्ते पहले उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। कहने का मतलब है कि पूनम पांडेय ने कहीं भी अपनी हेल्थ या किसी बीमारी को लेकर फैंस के साथ कुछ शेयर नहीं किया। और अब जब अचानक से सर्वाइकल कैंसर के कारण उनकी मौत की खबर आई, तो लोग शॉक में हैं।

फैंस सदमे में, नहीं कर पा रहे यकीन
पूनम पांडेय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें बताया गया कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो गई है। यह पोस्ट फैंस के कमेंट्स से भरा पड़ा है। वो सदमे में हैं और पूछ रहे हैं कि कहीं यह फेक तो नहीं? कहीं पूनम पांडेय का अकाउंट हैक तो नहीं हो गया? लेकिन एक्ट्रेस के मैनेजर ने ‘न्यूज18’ को कन्फर्म किया कि पूनम पांडेय का निधन गुरुवार, 1 फरवरी की रात हो गया।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this