19.2 C
London
Sunday, August 24, 2025
Homeग्लैमरविवेक अग्‍न‍िहोत्री का 'पाखंडियों' पर वार, कहा- 'एन‍िमल' की बुराई करते हैं,...

विवेक अग्‍न‍िहोत्री का ‘पाखंडियों’ पर वार, कहा- ‘एन‍िमल’ की बुराई करते हैं, रणबीर के मुंह पर बोलने की औकात नहीं

Published on

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड के लीड प्रड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के खिलाफ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इन लोगों पर पाखंडी, कायर और रचनात्मकता के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है। ‘डिजिटल कॉमेंट्री’ के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में अग्निहोत्री ने सवाल उठाया कि रणबीर कपूर जैसे लीड एक्टर्स की प्राइवेटली आलोचना करने वाले वही इंडस्ट्री के अंदर के लोग कभी पब्लिकली अपनी राय क्यों नहीं रखा करते हैं।

अग्निहोत्री ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा, ‘औकात ही नहीं है इनकी, हिम्मत है करने की, कर के दिखाएं।’ उनका ये कॉमेंट संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित कॉन्ट्रोवर्सी में रही फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चल रही बहस के बीच आया जिसमें टॉक्सिक मर्दानगी की जमकर आलोचना हुई और वहीं इसके लीड एक्टर रणबीर कपूर को आलोचनाओं से काफी हद तक बचाया गया।

‘एक व्यक्ति में सार्वजनिक तौर पर मुखर होने की हिम्मत नहीं’
अग्निहोत्री ने दावा किया कि इंडस्ट्री में लगभग सभी लोगों ने बंद दरवाजों के पीछे बड़े सितारों के बारे में बुरा-भला कहा है, लेकिन किसी एक व्यक्ति में सार्वजनिक तौर पर मुखर होने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘एक भी निर्देशक या निर्माता का नाम बताइए जिसने निजी तौर पर किसी बड़े स्टार की आलोचना न की हो। लेकिन क्या वे कभी कैमरे के सामने कुछ कहते हैं? वे नहीं कहते। इसलिए वे भुगतने के लायक हैं। दो फिर से 150 करोड़ रुपये घटिया काम के, सड़ी हुई एक्टिंग के।’ उन्होंने कहा कि जब तक बड़े नाम शामिल हैं, तब तक इंडस्ट्री घटिया परफॉर्मेंस को भी बर्दाश्त करती है।

जो बिना स्टार बने भी स्टार की तरह व्यवहार करते हैं
फिल्ममेकर ने साफ किया कि उन्हें असली स्टार्स से कोई दिक्कत नहीं है, जिन्होंने अपनी हैसियत कमाई है। अग्निहोत्री ने कहा, ‘मेरी समस्या उन लोगों से है जो बिना स्टार बने भी स्टार की तरह व्यवहार करते हैं।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सेलिब्रिटी के प्रति अंधे जुनून ने बॉलीवुड की रचनात्मक अखंडता को नुकसान पहुंचाया है।

भय और चापलूसी की यह संस्कृति मजबूत हुई
अग्निहोत्री, जिन्होंने हाल के वर्षों में खुद को इंडस्ट्री की मुख्यधारा से बाहर रखा है, उन्होंने कहा कि भय और चापलूसी की यह संस्कृति केवल मजबूत हुई है, क्योंकि प्रड्यूसर्स अर्थपूर्ण काम पर ध्यान देने के बजाय सितारों को खुश करने को लेकर अधिक चिंतित हैं।

‘हर कोई कहता था कि रणबीर शानदार है’
इस बीच, ‘एनिमल’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा, जो फिल्म की रिलीज के बाद से ही आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, उन्होंने ‘गेम चेंजर्स’ पर एक अलग बातचीत में इसी तरह की भावनाओं को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘हर कोई कहता था कि रणबीर शानदार है, लेकिन राइटर-डायरेक्टर की आलोचना की गई। मुझे समझ में आ गया कि वे रणबीर के साथ काम करना चाहते हैं।’

Latest articles

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भोपाल lभेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बी.एच.ई.एल. की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई,नव दायित्व की घोषणा की

बड़वाह से सचिन शर्मा विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा...

एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह मे सम्पन्न हुआ

बड़वाह से सचिन शर्मा एलडीसीई सहायक उप निरीक्षक/कार्य की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण...

स्टार्ट अप उद्यमी महाकुंभ 2025

*गोविंदपुरा औधोगिक क्षेत्र में बने नवीन प्रदेश कार्यालय भवन का होगा लोकार्पण* *मप्र के मुख्यमंत्री...

More like this