एलन मस्क के पिता का बड़ा खुलासा, अपनी सौतेली बेटी के साथ रहे संबंध, दो बच्चे भी

सैन फ्रांसिस्को

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने दावा किया है कि उनका अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट के साथ संबंध है, जिसने तीन साल पहले उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि यह बच्चा अनियोजित था। द सन को दिए एक इंटरव्यू में 76 वर्षीय एरोल ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले 35 वर्षीय बेजुइडेनहाउट के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत किया था।

2017 में एरोल ने अपने बच्चे इलियट रश को जन्म दिया था, जिसकी उम्र अब 5 साल है। वही, एलोर और बेजुइडेनहाउट की उम्र के बीच 41 साल का अंतर है। एरोल और बेजुइडेनहौट की मां हीड दोनों 18 साल तक साथ रहे थे। एरोल ने कहा, पृथ्वी पर हम केवल एक चीज के लिए है और वह है प्रजनन करना।

अब नहीं रहते साथ
एरोल ने ये भी कहा कि वह और जाना अब साथ नहीं रहते। वहीं खबर ये भी है कि जाना के साथ पले-बढ़े अरबपति एलन मस्क को जब ये पता चला कि उनकी सौतेली बहन को उनके पिता ने गर्भवती कर दिया है तो वह बहुत गुस्से में आ गए। एलन अपने पिता से अलग हो गए हैं। एक इंटरव्यू में एनल ने अपने पिता को भयान इंसान बताया था। यही उनके अलग होने का कारण था।

About bheldn

Check Also

समारोह में लगे गुब्बारों में थी हाइड्रोजन, नेपाली डिप्टी पीएम के मोमबत्ती जलाते ही लगी आग, एयरलिफ्ट कर लाए गए काठमांडू

काठमांडू: नेपाल के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल एक उद्घाटन समारोह के …