7.2 C
London
Tuesday, December 23, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयपीएम मोदी का समर्थन करने पर कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह...

पीएम मोदी का समर्थन करने पर कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या ? हो रही जांच

Published on

ओटावा

कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक ) की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। रिपुदमन सिंह का नाम 1985 के एयर इंडिया बम विस्फोट में आ चुका है। बम विस्फोट की जांच करने वाले रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर गैरी बास ने कहा कि रिपुदमन के बहुत से दुश्मन थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही जांच के बारे में नहीं पता, लेकिन वर्षों की जांच-पड़ताल के बाद कह सकता हूं कि वह कई तरह की गतिविधियों में शामिल था, जिसके कारण उसके कई लोगों से मतभेद हुए होंगे।

मलिक की हत्या से जुड़ी एक कार भी घटनास्थल के पास में जलती हुई मिली है। 2005 में मलिक को ब्लास्ट के मामले में बरी कर दिया गया था। गुरुवार को जब मलिक अपनी कार में थे तब सुबह 9.30 बजे उन्हें हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। बास ने कहा कि हत्या के पीछे कौन है, इसे लेकर सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है, इसके बहुत से कारण हो सकते हैं।’ साल 2000 में मलिक के एक सात घंटे इंटरव्यू को याद करते हुआ बास कहते हैं, ‘ये तो तय था कि जैसा मलिक खुद को पब्लिक में दिखाता था वह उससे अलग था। ‘

हत्या के पीछे कई कारण संभव
उन्होंने कहा, ‘वह अहंकारी था। उसने अपनी पगड़ी उतार दी और उसने अपने पैर मेज पर रख दिए। वह इस दौरान खेल खेल रहा था। वह कबूल करने के बहुत करीब आ गया था, लेकिन फिर पीछे हट गया।’ रिपुदमन के बेटे जसप्रीत सिंह मलिक ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मीडिया हमेशा मेरे पिता को एयर इंडिया बमबारी में शामिल होने का आरोपी बताती रही है। उन पर गलत आरोप लगाए गए थे और ये बात बाद में साबित भी हुई कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।’ मलिक की हत्या के कई कारण पुलिस मान कर चल रही है।

पीएम मोदी का किया था धन्यवाद
मलिक एक अमीर बिजनेसमैन थे जिन्होंने खालसा क्रेडिट यूनियन और खालसा स्कूल की स्थापना की थी। हाल ही में मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। वैंकूवर सन की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इसे भी हत्या का एक कारण मान रही है। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान फरवरी में इसी साल मलिक ने पीएम मोदी का सिख समुदाय के लिए किए गए कामों के लिए धन्यवाद किया था। इसमें उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों को एक नरसंहार बताया था।

गुरुग्रंथ साहिब जी की छपाई को लेकर भी आए विवादों में
सरे पुलिस अधिकारी गुरुग्रंथ साहिब जी की छपाई को भी मलिक की हत्या का एक कारण मान रही है। उन्होंने कुछ समय पहले पवित्र पुस्तक के पावन स्वरूप की छपाई की थी। इस कारण कनाडा की सिख संगत में उनके खिलाफ गुस्सा देखने को मिला। ये मामला अकाल तख्त साहिब तक पहुंचा, जिसके बाद रिपुदमन ने छपाई बंद कर दी और सभी प्रतियां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंप दी थी। गुरुग्रंथ साहिब जी को कोई भी अपनी इच्छानुसार नहीं छाप सकता है। पूरी दुनिया में गुरु ग्रंथ साहिब जी की प्रिंटिंग सिर्फ दिल्ली और अमृतसर में ही होती है। पुलिस इसके अतिरिक्त भी हत्या के कारण के कई एंगल पर जांच कर रही है।

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी की 1000वीं कथा का भव्य आयोजन 23 से—कलश यात्रा के साथ होगा धार्मिक आयोजन का शुभारंभ

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक मनोज अवस्थी  के मुखारबिंदु से होने वाली 1000वीं कथा का भव्य...

गोविंदपुरा में एसबीआई एटीएम उखाड़ने की कोशिश नाकाम—पुलिस की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार, बड़ी चोरी टली

भोपाल।गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर चोरी करने की साजिश को...

More like this

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...

ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसा, भारतीय महिला की मौत

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलिया में तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रही भारतीय महिला को टक्कर मार...