भोपाल
मंगलवार को एक वर्क कॉन्ट्रैक्ट इकबाल अहमद उर्फ शादाब भेल कारखाने के न्यू टीआरएम ब्लॉक में 11 बजे रात में ड्यूटी जा रहे थे तब गेट नम्बर- 1 के अंदर हाइड्रो लैब के मोड़ पर एक स्थाई कर्मचारी ने ड्यूटी जाते समय तेज रफ्तार कार से पीछे जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें इकबाल को गंभीर चोट आई है, उसका एक पैर टूट गया है, सिर में भी गंभीर चोटें आई हंै । उसे बीमा अस्पताल से नोबल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।