भारतीय मजदूर संघ ने मनाया स्थापना दिवस

भोपाल

शनिवार को भारतीय मजदूर संघ का 68 वां स्थापना बीएचईएल हेवू बीएमएस यूनियन कार्यालय, पिपलानी में मनाया गया । कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री मधुकर साबले , बीएमएस के सेंट्रल ऑडिटर चंद्रशेखर व्यास , मध्य प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल हेमंत तिवारी , भारतीय मजदूर संघ जिला भोपाल के अध्यक्ष साजिद नूर , भोपाल रायसेन विभाग प्रमुख कमलेश नागपुरे एवं भोपाल जिले से भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध यूनियनों के प्रमुख पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता गण मौजूद थे । कार्यक्रम में जवाहरलाल कैंसर हॉस्पिटल सांची दुग्ध संघ, राज्य कर्मचारी संघ एलआईसी ,बीएसएनएल, विद्युत संघ, मत्स्य मछुआ संघ, सफाई कामगार मजदूर संघ मध्यप्रदेश शासकीय अर्ध शासकीय वाहन चालक संघ के तथा संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग उपस्थित रहे।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल भोपाल यूनिट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

भोपाल। बीएचईएल भोपाल यूनिट के कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन ने 28 अक्टूबर से 03 नवंबर …