शाहरुख खान को KRK ने दी खास सलाह, बोले- पठान मत करो वरना…

कमाल आर खान का मिज़ाज तो आप जानते ही हैं. जब भी किसी बड़े बैनर या एक्टर की फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो केआरके अपनी राय खुलकर आगे रखते हैं. वे पहले ही बता देते हैं कि उनके हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म हिट होगी और कौन सी फ्लॉप. अब भले ही उन्हें लोगों की खरी-खोटी क्यों न सुननी पड़े, लेकिन केआरके अपनी बात रखने से कभी पीछे नहीं हटते.

शाहरुख खान को KRK ने दी ये सलाह
कमाल आर खान ने अब बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म पठान का प्रेडिक्शन भी कर दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने तो शाहरुख खान को एक खास सलाह भी दे दी है. जानना नहीं चाहेंगे आप? तो चलिए फिर देर किस बात की है, आपको बता ही देते हैं आखिर केआरके ने बॉलीवुड के बादशाह को क्या सलाह दी है और क्यों?

दरअसल, केआरके चाहते हैं कि शाहरुख खान पठान फिल्म न करें. उन्होंने इसकी वजह भी बता दी है. केआरके का मानना है कि पठान फिल्म फ्लॉप होने वाली है. इसलिए वो चाहते हैं कि शाहरुख पठान फिल्म न करें.

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- मैंने शाहरुख खान को सजेस्ट किया था कि वो #HappyNewYear #Fan और #JHMS फिल्में न करें. लेकिन उन्होंने वो तीनों फिल्में कीं और वो डिजास्टर साबित हुईं. अब मैं उन्हें एक बार फिर से सुझाव देता हूं कि उन्हें #Pathaan नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये भी निश्चित तौर पर डिजास्टर होने वाली है.

केआरके का शाहरुख खान को सुझाव देना सुपरस्टार के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. शाहरुख के फैंस ने केआरके के ट्वीट को रीट्वीट करके उन्हें याद दिला रहे हैं कि हैप्पी न्यू ईयर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया था.

About bheldn

Check Also

दिन में हवन रात में शराब पीती थीं ममता कुलकर्णी? विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी जब से भारत लौटी हैं सुर्खियों में हैं. वो लंबे समय …