भोपाल
भेल कारखाने की प्रतिनिधि यूनियन हेस्टू के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,एचएमएस, केटीयू तथा यूएमएस के पदाधिकारियों ने भेल के अपर महाप्रबंधक एवं डीआरओ हीरालाल भरानी से मुलाकात कर रिवार्ड स्कीम प्रारंभ कराने, स्वास्थ सुरक्षा एवं पर्यावरण पर विशेष ध्यान देने, कैंटीन व्यवस्था में सुधार,कस्तूरबा हास्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर , पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। एचएमएस के हेमन्त कुमार सिंह, योगेश जाटव, केटीयू के आरएस अरोरा, यूएमएस के अध्यक्ष जितेंद्र सक्सेना,छोटे लाल कोरी ने उपरोक्त समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए रिवार्ड स्कीम को अतिशीघ्र लागू कराने की मांग की।
श्री भरानी ने यूनियन चुनाव में विजयी होने पर एचएमएस यूनियन को बधाई देते हुए कहा कि आपकीं मांगों को उच्च प्रबंधन तक पहुचाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में एचएमएस के राजेन्द्र कुमार ,एस सेंथिल कुमार,सतेंद्र सिंह,करण सिंह नागर,धनराज साहू,रामबाबू जाटव, तथा श्रीमती राजकुमारी सैनी , केटीयू बीएस नेताम, यूएमएस के राजभान सिंह मरकाम,रमेश पटेल,रामनारायण गोंड, अखिलेश राठौर , घनश्याम बोवाड़े एवं कुंजी लाल शामिल थे। कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधन पर दबाब बनाने की प्रक्रिया हेस्टू के महासचिव कामरेड अमर सिंह राठौर ने शुरू किये।