5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
Homeराज्यपाकिस्तान दोस्त है या दुश्मन...यह साफ होना चाहिए, पड़ोसी मुल्क के साथ...

पाकिस्तान दोस्त है या दुश्मन…यह साफ होना चाहिए, पड़ोसी मुल्क के साथ रिश्तों पर बोले तमिलनाडु गवर्नर

Published on

चेन्नै

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने पाकिस्तान के साथ देश के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। वह कोच्चि में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हिस्सा लेने पहुंचे थे। राज्यपाल ने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि पाक हमारा दोस्त है या कि दुश्मन। पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए आरएन रवि ने कहा कि जो कोई भी अगर देश की एकता और अखंडता के खिलाफ सोच रखता है, ऐसे किसी भी देश से कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए। अपने विचारों को रखते हुए राज्यपाल ने 26/11 के हमले का जिक्र भी किया और कहा कि तत्कालीन सरकार ने जो किया वो सही नहीं था।

पाक के खिलाफ खुलकर बोले राज्यपाल
कोच्चि में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हिस्सा लेने पहुंचे राज्यपाल आरएन रवि ने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की होनी चाहिए। साथ ही कहा कि जो कोई भी बंदूक का इस्तेमाल करता है, उसे वैसे ही बंदूक से जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कोई भी देश के खिलाफ हो, उससे उसी लहजे में बात की जाए।

स्पष्ट होना चाहिए ‘पाकिस्तान दोस्त है या दुश्मन’
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को लेकर बेबाकी से अपनी बात कही। उन्होंने कहाकि बीते 8 सालों में किसी भी सशस्त्र समूह के साथ कोई बातचीत नहीं हुई। अगर बात हुई है तो सिर्फ आत्मसमर्पण के लिए हुई है। 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जब हमला हुआ तो पूरा देश सदमे में था। मुट्ठी भर आतंकवादियों द्वारा देश को अपमानित किया गया था। वहीं हमलों के 9 महीनों के भीतर हमारे तत्कालीन पीएम और पाक पीएम ने संयुक्त विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कहा गया था कि दोनों देश आतंकवाद के शिकार हैं। राज्यपाल ने कहा कि आखिरकार यह क्या है? कम से कम यह तो स्पष्ट करना ही होगा कि पाक दोस्त है या दुश्मन।

‘पुलवामा हमले का लिया बदला’
राज्यपाल आरएन रवि कहा कि हमारे देश ने पुलवामा हमले का बदला बालाकोट में पाकिस्तान से ले लिया, जिसे पूरी दुनिया ने हमारा साहस देखा। हमने वायु सेना की जाबांजी ने बालाकोट में पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया। राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश ने उस समय इस बात का संदेश दिया कि यदि आप आतंकवाद फैलाते हैं तो हमारी तरफ से ऐसा ही करारा जवाब मिलेगा।

Latest articles

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी ली।

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय...

भारत ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

गुवाहाटी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन का लक्ष्य महज...

कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा

नई दिल्ली। देश आज 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ...

इंदौर कमिश्नर सहित 21 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस के लिए गर्व का क्षण है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...