12.1 C
London
Wednesday, October 29, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयक्या अल-कायदा ने ले लिया बदला? बलूचिस्तान हेलिकॉप्टर क्रैश में 6 पाक...

क्या अल-कायदा ने ले लिया बदला? बलूचिस्तान हेलिकॉप्टर क्रैश में 6 पाक अफसरों की मौत

Published on

इस्लामाबाद

पाकिस्तानी सेना का सोमवार को लापता हुआ हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में क्रैश हो गया है। पाकिस्‍तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने मंगलवार को बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार सेना के छह अफसरों की मौत हो गई है। पाकिस्‍तानी सेना की मीडिया विंग के मुताबिक हेलिकॉप्‍टर में 12 कॉर्प्स कमांडर जनरल सरफराज अली और पांच दूसरे सीनियर मिलिटरी अफसर सवार थे जो बलूचिस्‍तान में चल रहे बाढ़ राहत ऑपरेशंस की निगरानी कर रहे थे। हालांकि कुछ स्थानीय खबरों ने सेना के इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस विमान हादसे में मारे गए कमांडर जनरल सरफराज अली पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के करीबी थे। बलूचिस्तान की न्यूज वेबसाइट द बलूचिस्तान पोस्ट ने कहा, ‘पाकिस्तान की सेना दावा कर रही है कि सैन्य हेलिकॉप्टर खराब मौसम की वजह से क्रैश हुआ है। जबकि जमीन पर हमारे सूत्रों और मौसम विभाग का डेटा इस बात की पुष्टि करता है कि इलाके में मौसम पूरी तरह सामान्य था। हवाओं की रफ्तार 16 से 24 किमी प्रति घंटे थी और बारिश 10 फीसदी से भी कम थी।’

क्या अल-कायदा ने ले लिया है बदला?
वेबसाइट के इस दावे ने इसलिए सवाल खड़े किए हैं क्योंकि एक दिन पहले ही अफगानिस्तान में अल-कायदा का सरगना अल जवाहिरी अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया है। कहा जा रहा है कि अमेरिका ने पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और पाकिस्तान को जवाहिरी की सभी गतिविधियों की खबर थी। खबरों की मानें तो पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा कई अमेरिकी अधिकारियों के साथ संपर्क में थे।

भारत के खिलाफ जहर उगलता था सरफराज
इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे अल-कायदा और बलूच आतंकवादियों का हाथ हो सकता है। हादसे में मारा गया कमांडर जनरल सरफराज अली कई बार भारत के खिलाफ जहर उगल चुका था। एक वीडियो में वह भारत में मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों की स्थिति पर सवाल उठाता नजर आ रहा है जबकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को किस तरह ईशनिंदा का शिकार बनाया जाता है यह जगजाहिर है।

पाकिस्तानी सेना के छह अफसरों की मौत
हेलीकॉप्टर में कमांडर 12 कोर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली, पायलट मेजर सैयद, सह-पायलट मेजर तलहा, तटरक्षक बल के महानिदेशक ब्रिगेडियर अमजद, इंजीनियर ब्रिगेडियर खालिद और चीफ नाइक मुदस्सिर सवार थे। उप महानिरीक्षक खुजदार परवेज इमरानी ने स्वीकार किया कि जिस क्षेत्र में हेलीकॉप्टर कथित तौर पर लापता हुआ है, वह पहाड़ी इलाका है, वहां जीप नहीं जा सकती और तलाश अभियान जटिल है। बलूचिस्तान हेलिकॉप्टर क्रैश में 6 अफसरों की मौत

 

Latest articles

अयोध्या नगर से बस सेवा शुरू नहीं

भेल भोपाल।राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से कजलीखेड़ा के बीच सीधी बस सेवा अब...

बीएचईएल अतिथि गृह शिवालिक अतिथि गृह में नवीनीकृत फव्वारे का लोकार्पण

भेल हरिद्वार ।बीएचईएल उपनगरी के सेक्टर-3 स्थित शिवालिक अतिथि गृह में, फव्वारे के नवीनीकरण...

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का पांचवां निशुल्क अखिल भारतीय युवा युवती परिचय सम्मेलन देवास में

भोपाल ।अखिल भारतीय महा सभा एवं मध्य प्रदेश प्रांतीय इकाई के सानिध्य में देवास...

‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ की थीम परबीएचईएल झाँसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

भेल झाँसी।  27 अक्टूबर 2025 सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड,...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...