6 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयक्या अल-कायदा ने ले लिया बदला? बलूचिस्तान हेलिकॉप्टर क्रैश में 6 पाक...

क्या अल-कायदा ने ले लिया बदला? बलूचिस्तान हेलिकॉप्टर क्रैश में 6 पाक अफसरों की मौत

Published on

इस्लामाबाद

पाकिस्तानी सेना का सोमवार को लापता हुआ हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में क्रैश हो गया है। पाकिस्‍तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने मंगलवार को बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार सेना के छह अफसरों की मौत हो गई है। पाकिस्‍तानी सेना की मीडिया विंग के मुताबिक हेलिकॉप्‍टर में 12 कॉर्प्स कमांडर जनरल सरफराज अली और पांच दूसरे सीनियर मिलिटरी अफसर सवार थे जो बलूचिस्‍तान में चल रहे बाढ़ राहत ऑपरेशंस की निगरानी कर रहे थे। हालांकि कुछ स्थानीय खबरों ने सेना के इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस विमान हादसे में मारे गए कमांडर जनरल सरफराज अली पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के करीबी थे। बलूचिस्तान की न्यूज वेबसाइट द बलूचिस्तान पोस्ट ने कहा, ‘पाकिस्तान की सेना दावा कर रही है कि सैन्य हेलिकॉप्टर खराब मौसम की वजह से क्रैश हुआ है। जबकि जमीन पर हमारे सूत्रों और मौसम विभाग का डेटा इस बात की पुष्टि करता है कि इलाके में मौसम पूरी तरह सामान्य था। हवाओं की रफ्तार 16 से 24 किमी प्रति घंटे थी और बारिश 10 फीसदी से भी कम थी।’

क्या अल-कायदा ने ले लिया है बदला?
वेबसाइट के इस दावे ने इसलिए सवाल खड़े किए हैं क्योंकि एक दिन पहले ही अफगानिस्तान में अल-कायदा का सरगना अल जवाहिरी अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया है। कहा जा रहा है कि अमेरिका ने पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और पाकिस्तान को जवाहिरी की सभी गतिविधियों की खबर थी। खबरों की मानें तो पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा कई अमेरिकी अधिकारियों के साथ संपर्क में थे।

भारत के खिलाफ जहर उगलता था सरफराज
इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे अल-कायदा और बलूच आतंकवादियों का हाथ हो सकता है। हादसे में मारा गया कमांडर जनरल सरफराज अली कई बार भारत के खिलाफ जहर उगल चुका था। एक वीडियो में वह भारत में मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों की स्थिति पर सवाल उठाता नजर आ रहा है जबकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को किस तरह ईशनिंदा का शिकार बनाया जाता है यह जगजाहिर है।

पाकिस्तानी सेना के छह अफसरों की मौत
हेलीकॉप्टर में कमांडर 12 कोर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली, पायलट मेजर सैयद, सह-पायलट मेजर तलहा, तटरक्षक बल के महानिदेशक ब्रिगेडियर अमजद, इंजीनियर ब्रिगेडियर खालिद और चीफ नाइक मुदस्सिर सवार थे। उप महानिरीक्षक खुजदार परवेज इमरानी ने स्वीकार किया कि जिस क्षेत्र में हेलीकॉप्टर कथित तौर पर लापता हुआ है, वह पहाड़ी इलाका है, वहां जीप नहीं जा सकती और तलाश अभियान जटिल है। बलूचिस्तान हेलिकॉप्टर क्रैश में 6 अफसरों की मौत

 

Latest articles

भेल में एससी—एसटी उद्यमिता को बढ़ावा देने वेंडर डेवलपमेंट सेशन आयोजित

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड , भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी—एसटी)...

भोजपुर महादेव मंदिर में शिव पूजन एवं ओंकार जाप

भोजपुर ।रायसेन जिले के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात भोजपुर महादेव मंदिर में भगवान शिव का...

गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती चल समारोह के रूप में मनाने का निर्णय

भोपाल।धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक श्रमदान

भोपाल।मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...