ताइवान पर G7 देशों से नहीं मिला साथ, भड़के चीन ने उठाया यह कदम

बीजिंग,

वैश्विक राजनीति के भूपटल पर ताइवान को लेकर छिड़ा विवाद अब और गहराता नजर आ रहा है. अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चिढ़ा बैठा चीन अब इसे लेकर G7 देशों के रुख से नाराज है. इस बीच उसने जापान के साथ होने वाली द्विपक्षीय वार्ता भी रद्द कर दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी और उनके जापानी समकख के साथ होने वाली बैठक रद्द हो गई है. ये बैठक कंबोडिया में आसियान के कार्यक्रम से इतर होनी थी.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ताइवान को लेकर G7 देशों ने संयुक्त बयान जारी किया है. चीन उनके बयान की कड़ी निंदा करता है.G7 देशों के विदेश मंत्रियों ने बुधवार को चीन से ताइवान जलडमरूमध्य (Taiwan Strait) में तनाव कम करन और इसका शांतिपूर्ण हल निकालने का अनुरोध किया था. G7 देशों में जापान के अलावा कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं.

ताइवान को लेकर ये नया विवाद अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा के बाद खड़ा हुआ है. बीते 25 साल में ये पहली बार है जब अमेरिका के किसी बड़े पदाधिकारी ने ताइवान की यात्रा की है. चीन हमेशा से ताइवान को अपना हिस्सा बताता रहा है. वहीं दुनिया के तमाम देश ताइवान के साथ व्यापारिक रिश्ते रखते हैं, लेकिन राजनयिक रिश्ते रखने से बचते हैं.पेलोसी की यात्रा से भड़के चीन ने ताइवान स्ट्रेट में सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं. वहीं जवाबी कार्रवाई में ताइवान ने भी अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर लिया है. इस तरह चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ रहा है.

About bheldn

Check Also

सऊदी अरब के रेगिस्तान में बर्फबारी, अल्‍लाह का कहर या जलवायु परिवर्तन के संकेत? एक्सपर्ट ने बताया कितना खत

रियाद सऊदी अरब के अल जौफ क्षेत्र में कुछ महीने पहले भारी बारिश हुई और …