कांग्रेस का ‘ब्लैक फ्राइडे’: सोनिया, राहुल, खड़गे…. सफेद छोड़ आज काले कपड़ों में उतरी पूरी पार्टी

नई दिल्ली

कांग्रेस ने आज बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत की गई थी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य पार्टी सांसद काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी महंगाई और जीएसटी विरोध में प्रदर्शन किया। विरोध करते हुए जब वह रायसीना हिल्स की तरफ आगे बढ़ीं तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद वह जमीन पर बैठक ताली पीटकर विरोध जताने लगीं।

कांग्रेस का ‘काला’ विरोध
कांग्रेस का महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज आज अलग ही अंदाज में नजर आए। सभी नेता विरोध स्वरूप आज काले कपड़े पहन संसद पहुंचे। महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ-साथ नजर आए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस दौरान पूरी तरह से काले कपड़ों में नजर आए। इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र पर आम लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

कांग्रेसी नेता हुए एकजुट
कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी खड़गे काले कुर्ते और काली पगड़ी में नजर आए। संसद परिसर में खड़गे के साथ कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल, रंजीत रंजन समेत अन्य सांसद भी काले कपड़ों में नजर आए। महंगाई के विरोध में काले कपड़े पहने सांसदों के बीच राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष काले कुर्ते के साथ ही काली पगड़ी पहने नजर आए।

​लोगों के बोझ और डर की शिकायतों को आवाज
कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि यह विरोध महंगाई और अग्निपथ को लेकर है। मूल्य वृद्धि सभी को प्रभावित करती है। एक राजनीतिक दल के रूप में और निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में हम लोगों के बोझ और भय की शिकायतों को आवाज देने के लिए बाध्य हैं। हम यही कर रहे हैं:

​’ये हमें विरोध की अनुमति नहीं दे रहे’
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि हम राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया। वे हमें विरोध करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। सभी सांसद खुद को गिरफ्तारी के लिए पेश करेंगे। हम आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोगों के मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस देश की जनता पर जो प्रहार हो रहे हैं, उसके लिए हम लड़ रहे हैं। ये लड़ाई लंबी है और हम लड़ते रहेंगे। बेरोजगारी और महंगाई हमारा मुद्दा है।

About bheldn

Check Also

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के रिव्यू का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, CJI वाली पीठ बुधवार को करेगी सुनवाई

नई दिल्ली, देश में मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर विवादों के बीच सुप्रीम कोर्ट में 4 …