नई दिल्ली
भारत के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से बाहर हो गए हैं। सूत्रों की माने तो पीठ की इंजरी के चलते वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इस बारे में अबतक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बहुत मुमकिन है कि जब एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होगा, जभी चयनकर्ता इस बारे में बताएंगे।
जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के टॉप बॉलर्स में होती है। ऐसे में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड के मद्देनजर किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है। आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आने वाले जस्सी को वेस्टइंडीज और फिर जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था। बुमराह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस हासिल करने जाएंगे।
उम्मीद है कि वह सितंबर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे-टी-20 सीरीज तक फिट हो जाएंगे। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब 28 वर्षीय पेसर की फिटनेस पर सवाल उठे हो, इससे पहले भी वह अपनी चोट के चलते एक्शन से दूर रह चुके हैं। जस्सी फिलहाल अपने परिवार के साथ यूएस में छुट्टियां बीता रहे हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में आवेश खान जैसे खिलाड़ी पर चयनकर्ता भरोसा जता सकते हैं।