दिल्ली में डरा रहा कोरोना, संक्रमण दर करीब 18 फीसदी पहुंची, एक्टिव केस 8200 पार

नई दिल्ली,

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2146 नए केस सामने आए. संक्रमण दर भी बढ़कर करीब 18 फीसदी पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक्टिव केस बढ़कर 8205 हो गया है. दिल्ली में मामले बढ़ने के पीछे ओमिक्रोन का नया सब वेरिएन्ट बताया जा रहा है. दिल्ली के LNJP अस्पताल की स्टडी में इसका खुलासा हुआ है. ताज़ा स्टडी में कोरोना का ओमिक्रोन का नया सब वेरिएन्ट पाया गया है. LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने जानकारी दी.

स्टडी में ओमिक्रोन का सब-वेरिएन्ट (BA,2.75) सामने आया है. नए वेरिएन्ट का ट्रांसमिशन रेट भी ज़्यादा है. बता दें कि ज़िनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजें गए 90 सैंपल पर स्टडी की गयी. नया वेरिएन्ट तेज़ी से फ़ैलने की क्षमता रखता है. डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि यह शरीर में पहले से बनी एंटी-बॉडी और वैक्सीन ले चुके लोगों पर भी अटैक करता है. मास्क न पहनने, वैक्सीन न लगवाने के अलावा, दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामलों की एक वजह नया सब वेरिएन्ट भी है.

गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते से दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. हर रोज दो हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. य़े आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है क्योंकि कोरोना टेस्ट कम किए जा रहे हैं. बढ़ते मामलों पर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति स्थिर है लेकिन जो लोग पहले से दूसरी बीमारियों से ग्रसित हैं उन्हें ज्यादा खतरा हो सकता है.

दिल्ली में मंगलवार को कोविड -19 से सात लोगों की मौत हो गई. जबकि पॉजिटिविटी रेट 15.41 फीसदी रहा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कुल 2495 लोग पॉजिटिव पाए गए. ताजा संक्रमण और मृत्यु दर बढ़ने के बाद के साथ दिल्ली का केसलोड बढ़कर 19,73,394 हो गया. मंगलवार को राजधानी में कुल 16187 सैंपल की जांच की गई. दिल्ली में सोमवार को 1,372 मामले सामने आए और छह मौतें दर्ज की गईं.

 

About bheldn

Check Also

दिल्ली: स्कूल में 12 साल के छात्र की मौत का मामला, CM आतिशी ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली, दिल्ली के वसंत विहार के चिन्मय स्कूल में छठी क्लास के एक छात्र …