गुजरात: कांग्रेस MLA के दामाद ने 6 को कार से कुचला, सभी की मौत, हिट एंड रन में अरेस्ट

अहमदाबाद

गुजरात के आणंद जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना आणंद जिले के सोजित्रा के पास की बताई जा रही है। जहां एक कार ने ऑटो रिक्शा और बाइक को टक्कर मार दी। वहीं कार चला रहा शख्स कांग्रेस विधायक पूनम परमार का का दामाद बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधायक के दामाद पर हिट एंड रन का केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो में 4 और बाइक पर दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही, जबकि दो की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। ऑटो में सवार चार लोगों में तीन एक ही परिवार के थे। इनमें मां समेत दो बेटियां थीं, जो कि राखी बांधने के बाद लौट रही थीं।

About bheldn

Check Also

यूपी: 10वीं की छात्रा का अपहरण कर बलात्कार का आरोप, कॉन्वेंट स्कूल का पूर्व शिक्षक गिरफ्तार

बलिया (यूपी), कॉन्वेंट स्कूल के पूर्व शिक्षक को दसवीं की छात्रा का अपहरण कर उसके …