10.2 C
London
Thursday, October 30, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 7500 के पार...देश के 10 प्रमुख...

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 7500 के पार…देश के 10 प्रमुख शहरों में कैसा है संक्रमण का ट्रेंड

Published on

नई दिल्ली,

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,813 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान 15,040 लोग ठीक हुए हैं. भारत में अब 1,11,252 एक्टिव केस हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.15% है. दिल्ली देश के सबसे संक्रमित राज्यों में एक बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटे में 1227 नए केस सामने आए हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 14.57% हो गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों ने अपनी जान कोरोना से गंवाई है. सोमवार को 2130 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि, राजधानी में अभी भी एक्टिव केस 7519 हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना से 26389 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

किस राज्य में कितने केस?
दिल्ली में कोरोना के 1227 नए केस सामने आए हैं. जबकि महाराष्ट्र में 1189 केस मिले हैं. वहीं, केरल में 758, कर्नाटक में 1206, तमिलनाडु में 703, आंध्र प्रदेश में 57, उत्तर प्रदेश में 671, पश्चिम बंगाल में 270, ओडिशा में 381, राजस्थान में 401 केस, गुजरात में 290, छत्तीसगढ़ में 48, मध्यप्रदेश में 110, हरियाणा में 709, बिहार में 105 केस, तेलंगाना में 265, पंजाब में 184, असम में 42, जम्मू कश्मीर में 273, उत्तराखंड में 68, झारखंड में 20, हिमाचल में 59, गोवा में 52, मिजोरम में 128, पुडुचेरी में 517, मणिपुर में 11, त्रिपुरा में 6, छत्तीसगढ़ में 55, मेघालय में 13, अरुणाचल में 2, सिक्किम में 14, नगालैंड में 1 और लद्दाख में 8 नए केस मिले हैं.

दिल्ली में क्यों बढ़ रहे केस?
दिल्ली में ओमिक्रोन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के केस मिले हैं. इतना ही नहीं हाल ही में एक स्टडी में सामने आया है कि राजधानी में BA 2.75 के भी केस मिले हैं. यह काफी तेजी से संक्रमण फैलाते हैं. BA.5 ओमिक्रॉन के किसी भी वैरिएंट से सबसे ज्यादा संक्रमण फैलाने वाला है. हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया था कि BA.5 दूसरे वेरिएंट्स की तुलना में आसानी से फैलता है. इतना ही नहीं यह हर जगह फैला हुआ है, किसी को भी संक्रमित कर सकता है, चाहें आप वैक्सीन लगवा चुके हों, बूस्टर शॉट ले चुके हों या कोरोना संक्रमित हो चुके हों.

एक्टिव केस के मामले में पंजाब सबसे आगे
एक्टिव केस की बात करें, तो पंजाब में सबसे ज्यादा 14645 सक्रिय मरीज हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 12148, कर्नाटक में 10475, केरल में 8770, तमिलनाडु में 7145, दिल्ली में 7519, उत्तर प्रदेश में 5647, राजस्थान में 4586, हरियाणा में 4609, असम में 2978 केस मिले हैं.

पिछले 24 घंटे में कहां कितने लोगों ने गंवाई जान
पिछले 24 घंटे की बात करें, तो दिल्ली में सबसे ज्यादा 8, पंजाब में 6, उत्तर प्रदेश-गुजरात में 2-2, जम्मू कश्मीर में 2, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, गोवा, त्रिपुरा, अरुणाचल, सिक्किम में 1-1 व्यक्ति ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.

दिल्ली में 1 अगस्त को दो, 2 अगस्त को तीन, 3 अगस्त को पांच, 4 अगस्त को चार, 5 अगस्त को दो, 6 अगस्त को एक, 7 अगस्त को दो. 8 अगस्त को छह, 9 अगस्त को सात और 10 अगस्त को आठ लोगों की मौत हुई. इसके अलावा 11 अगस्त को 6 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई. वहीं, 12 अगस्त को 10, 13 अगस्त को 9, 14 अगस्त को 5, 15 अगस्त को 8 लोगों की मौत हुई.

Latest articles

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

नगर सलाहकार समिति की बैठक

भेल भोपाल ।मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में...

More like this

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में सीएमडी के साक्षात्कार

नई दिल्ली।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के पद पर भेल...

चक्रवात ‘Mokha’ का कहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश

भीषण चक्रवात 'मोखा' (Cyclone Mokha) ने बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam district)...

12 राज्यों में वोटर-लिस्ट अपडेट शुरू

नई दिल्ली।देशभर के 12 राज्यों में आज से वोटर सूची (Voter List) की अपडेट...