50 खोके एकदम OK, उद्धव गुट ने शिंदे विधायकों को चिढ़ाया

मुंबई

महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्रबुधवार से शुरू हुआ। इस दौरान विपक्षी दलों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर एकनाथ शिंदेके नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महाराष्ट्र विधान भवन में जब मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत गुट के विधायक द‍िखे तब उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों ने पचास खोके (50 करोड़) के नारे लगाकर उन्हें चिढ़ाया।

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले श‍िवसेना व‍िधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। कुछ विपक्षी सदस्यों को तख्तियां पकड़े हुए देखा गया, जिन पर शिंदे-फडणवीस नीत सरकार की वैधता पर सवाल उठाए गए थे। इस दौरान श‍िंदे चुपचाप मुस्‍कुराते हुए वहां से न‍िकल गए।

महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र के बीच बुधवार को विपक्षी दलों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विपक्ष के नेता अजीत पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने किसानों के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक आदित्य ठाकरे सहित उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कुछ सदस्यों ने भी नारेबाजी में हिस्सा लिया।

25 अगस्त तक चलेगा महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र
महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र 17 अगस्त बुधवार से से शुरू हुआ। सत्र 25 अगस्त को समाप्त होगा। इस दौरान महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ श‍िंदे, उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत श‍िंदे गुट के व‍िधायकों ने छत्रपत‍ि श‍िवाजी की प्रत‍िमा पर माल्‍यार्पण क‍िया।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …