झूठ की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं हेमंत सोरेन, मंत्री हैं प्रोफेसर… BJP का झारखंड के CM पर बड़ा हमला

रांची

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन सिर्फ और सिर्फ झूठ की खेती करते हैं। सरकार ने झूठ की यूनिवर्सिटी बना दिया है और सीएम हेमंत सोरेन उस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और सभी मंत्री प्रोफेसर हैं। झारखंड बीजेपी अध्यक्ष शुक्रवार को रांची स्थित पार्टी कार्यालय में अपनी बात रख रहे थे।

दीपक प्रकाश का JMM के साथ कांग्रेस पर भी वार
दीपक प्रकाश ने कहा कि चुनाव से पहले अपने निश्चय पत्र से लेकर हेमंत सरकार ने शपथ लेने तक सिर्फ और सिर झूठ की खेती की है। लोगों को सिर्फ अपने लुभावने वादों से दिग्भ्रमित किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार धरातल पर एक भी घोषणा को उतारने में सफल नहीं हो पाई है। जेएमएम के साथ मिलकर कांग्रेस भ्रष्टाचार और वंशवाद को बढ़ावा दे रही।

‘ब्रेन ड्रेन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे सीएम’
दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ब्रेन ड्रेन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर सवालिया लहजे में कहा कि सत्ता में आने से पहले जेएमएम ने कहा था कि उनकी सरकार आएगी तो स्थानीय नीति को बनाने का काम करेंगे। आज राज्य के मुख्यमंत्री ये बताएं कि उन्होंने नई स्थानीय नीति का ऐलान अब तक क्यों नहीं किया।

दाल भात योजना में सिर्फ अनाज की हेराफेरी हुई : दीपक प्रकाश
बीजेपी नेता कहा कि आज कई योजनाओं की स्थिति देखने लायक है। दाल भात योजना में सिर्फ अनाज की हेराफेरी हुई है। एक दुकान में 400 लोगों को खिलाने का फंड भुगतान किया जा रहा लेकिन खाना सिर्फ 40 लोगों को कराया जाता है। झारखंड सरकार लोगों की समस्याओं को भी सुलझाने में असफल रही है। लोगों की तरफ से 75 हजार आवेदन आये थे, लेकिन इसमें भी हेमंत सरकार पूरी तरह विफल रही।

योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उठाए सवाल
बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार की सोना सोबरन योजना, लुंगी, साड़ी ,धोती देंगे में भी भ्रष्टाचार की दुर्गंध आ रही। 90 रुपये की साड़ी 190 में खरीदी गई। पेट्रोल पर सब्सिडी दिए जाने पर को लेकर सरकार विज्ञापन के माध्यम से बड़ा प्रचार प्रसार किया, लेकिन अब तक सिर्फ इससे 104 लोगों को ही लाभान्वित किया गया। अन्य योजनाओं का भी यही हाल है।

About bheldn

Check Also

उत्तराखंड के पहाड़ों पर मौसम की पहली बर्फबारी, केदारनाथ से लेकर हर्षिल घाटी का नजारा देख चहक

देहरादून उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार …