शराब नीति: सिसोदिया को बीजेपी ने बताया MONEY SHH, AAP बोली- जन्माष्टमी खराब कर दी

नई दिल्ली,

सीबीआई रेड पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने भले ही शराब नीति के तहत भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया हो लेकिन इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्मा सीएम अरविंद केजरीवाल हैं.

उन्होंने कहा- हम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हैं कि वह 24 घंटे में मीडिया के सामने आएं और इस मामले में जवाब दें. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने पैसा बनाया और फिर शांत हो गए. उन्होंने कहा कि मनीष अब अपना नाम बदलेंगे. अब उनका नाम मनीष की जगह अब मनी श (MONEY SHH ) होगा. केंद्रीय मंत्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद मनोज तिवारी और आदेश गुप्ता भी मौजूद थे.

AAP ने बीजेपी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का तुरंत जवाब दे दिया. AAP सांसद ने संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया का नाम बदलने की हैसियत किसी में नहीं है. वहीं AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चेहरा तो अनुराग ठाकुर का उड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी और पूरे देश की जन्माष्टमी खराब कर दी.

सिसोदिया ने मीडिया के सामने मान लिया घोटाला हुआ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शराब घोटाले में सीबीआई रेड के बाद मनीष सिसोदिया के हावभाव चेहरे का रंग सब उड़े हुए थे. वे पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे थे. उन्होंने खुद कहा कि शराब घोटाले की चिंता न करें. मतलब उन्होंने पीसी में मान लिया कि घोटाला तो हुआ है. उन्होंने सीएम केजरीवाल से कहा कि अगर आपकी शराब की नीति ठीक थी तो उसे वापस क्यों लिया. शराब की नीति में जब भ्रष्टाचार दिखा तो केजरीवाल ने नीति वापस ले ली.

ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को शराब बेचने की क्यों दी इजाजत
अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि मैनुफैक्चरिंग कंपनियों को शराब बेचने की इज्जत क्यों दी गई. उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को जब आबकारी विभाग ने ब्लैक लिस्टेड कंपनियों पर सवाल खड़े किए फिर भी उन्हें शराब बिक्री की इजाजत क्यों दी. उन्होंने पूछा कि बिना कैबिनेट शराब माफिया का 144 करोड़ क्यों माफ किया गया. उन्होंने पूछा कि सरकार शराब माफियाओं को लेकर इतना रहमदिल क्यों है. मनीष सिसोदिया सवालों से क्यों भाग रहे हैं?

शराब माफिया को फायदा पहुंचाने को खत्म कर दिया ड्राई डे
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने AAP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब शराब पॉलिसी लाई गई थी, तब कहा गया था कि यह बेहतर पॉलिसी है. समान स्तर पर शराब के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए यह नीति लाई गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब माफिया को फायदा पहुंचने के लिए ड्राई डे खत्म कर दिया.

मनीष सिसोदिया के बारे में सोच समझकर बोलें: संजय सिंह
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम बदलने पर AAP सांसद ने संजय सिंह ने अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट किया- अनुराग ठाकुरजी कम से कम सिसोदिया वंश का इतिहास तो पढ़ लेते. मनीष सिसोदिया से लड़ाई लड़ो लेकिन उनका नाम बदलने की हैसियत किसी में नहीं है. सिसोदिया महाराणा प्रतापजी के वंशज हैं, आगे से सोच समझ कर बोलना. वहीं संजय सिंह अब शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

सीबीआई ने कुछ नहीं किया जो अफसर सस्पेंड होंगे
सौरभ भारद्वाज कहा कि CBI वाले तो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले मोदीजी पानी पी-पीकर CBI को गाली देते थे. अब सीबीआई पर केंद्र का दवाब है कि कुछ नहीं मिला तो अफसर सस्पेंड होंगे. उन्होंने कहा कि पीएम देशभर में मंत्री के घर छापे पड़वा रहे हैं और पूरा देश यह देख रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस ट्रांजेक्शन का जिक्र कर रही है, वह दो निजी लोगों के बीच हुआ है. मंत्री का उससे कोई लेना देना नहीं है.

About bheldn

Check Also

‘देश ने अपना एक सबसे विशिष्ट नेता खो दिया…,’ पीएम मोदी ने मनमोहन को ऐसे दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह नहीं रहे। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान …