12 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeराजनीति'रुपया 80 पार, 45 साल में सबसे ज्यादा क्यों बेरोजगार' राहुल गांधी...

‘रुपया 80 पार, 45 साल में सबसे ज्यादा क्यों बेरोजगार’ राहुल गांधी बोले- देश के ‘राजा’ से हैं 10 सवाल

Published on

नई दिल्ली,

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10 सवाल पूछे हैं. राहुल ने कहा है कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देने के उनके वादे का क्या हुआ? कांग्रेस नेता ने रुपये की गिरती कीमतों पर पीएम मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 80 पार कैसे हो गया है. उन्होंने कहा है कि देश के युवाओं को ठेके पर 4 साल के लिए सैनिक बनने पर क्यों मजबूर किया जा रहा है?

संसद के हंगामें की ओर प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान खीचतें हुए राहुल गांधी ने कहा है कि मानसून सत्र में हम प्रधानमंत्री जी से जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे. जनता के कई सवाल थे जिनके जवाब प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को देने थे. लेकिन उनकी तानाशाही देखिए, सवाल पूछने पर प्रधानमंत्री मोदी इतने नाराज हो गए कि 57 सांसदों को गिरफ़्तार करवा दिया और 23 को निलंबित करवा दिया. राहुल ने कहा कि खैर जो सवाल उन्हें पूछने नहीं दिए जा रहे, वो यहां पूछ रहे हैं देश के ‘राजा’ से.

1. 45 सालों में आज सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी क्यों है? हर साल 2 करोड़ रोज़गार देने के वादे का क्या हुआ?

2. जनता की रोज़मर्रा की खाने-पीने की चीज़ों जैसे दही-अनाज पर GST लगा कर, उनसे दो वक़्त की रोटी क्यों छीन रहे हैं?

3. खाने का तेल, पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, जनता को राहत कब मिलेगी?

4. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 80 पार क्यों हो गई?

5. आर्मी में 2 सालों से एक भी भर्ती नहीं करके, सरकार अब ‘अग्निपथ’ योजना लाई है, युवाओं को 4 साल के ठेके पर ‘अग्निवीर’ बनने पर मजबूर क्यों किया जा रहा है?

6. लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन की सेना, हमारी सीमा में घुस चुकी है, आप चुप क्यों हैं और आप क्या कर रहे हैं?

7. फसल बीमा से इंश्योरेंस कंपनियों को ₹40,000 करोड़ का फायदा करवा दिया, मगर 2022 तक किसानों की ‘आय दोगुनी’ करने के अपने वादे पर चुप, क्यों?

8. किसान को सही MSP के वादे का क्या हुआ? और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवज़ा मिलने का क्या हुआ?

9. वरिष्ठ नागरिकों के रेल टिकट में मिलने वाली 50% छूट को बंद क्यों किया? जब अपने प्रचार पर इतना पैसा खर्च कर सकते हैं तो, बुज़ुर्गों को छूट देने के लिए पैसे क्यों नहीं हैं?

10. केंद्र सरकार पर 2014 में 56 लाख करोड़ कर्ज़ था, वो अब बढ़ कर 139 लाख करोड़ हो गया है, और मार्च 2023 तक 156 लाख करोड़ हो जाएगा, आप देश को कर्ज़ में क्यों डूबा रहे हैं?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि सवालों की लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन पहले प्रधानमंत्री जी मेरे इन 10 सवालों का जवाब दे दें. राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को डराने-धमकाने से आपकी जवाबदेही खत्म नहीं हो जाएगी, हम जनता की आवाज हैं और उनके मुद्दे उठाते रहेंगे.

Latest articles

भेल : एनोर थर्मल पावर स्टेशनस्टील आर्क गिरने से 9 की मौत

नई दिल्ली lनई दिल्ली केंद्र सरकार ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को निर्देश...

बार-बार Acidity से हैं परेशान? सिर्फ मसालेदार खाना नहीं, ये 3 अंदरूनी कमी हैं पेट की जलन की असली वजह!

एसिडिटी (Acidity) या एसिड रिफ्लक्स आजकल एक आम समस्या बन गई है, जिसमें पेट...

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

More like this

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...