20.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeग्लैमरआ गया चिरंजीवी की 'गॉड फादर' का टीजर, चौंका देगी सलमान खान...

आ गया चिरंजीवी की ‘गॉड फादर’ का टीजर, चौंका देगी सलमान खान की धमाकेदार एंट्री

Published on

तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की आने वाली फिल्म ‘गॉड फादर’ का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में चिरंजीवी का धमाकेदार अंदाज नजर आ रहा है। एक्शन से भरपूर इस टीजर का एक खास अट्रैक्शन बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी हैं। सलमान की टीजर में एंट्री चौंकाने वाली है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।

इस टीजर में पहले फिल्म के लीड कैरेक्टर यानी गॉड फादर के बारे में बताया गया है कि कैसे उसका 20 सालों से कोई अता-पता नहीं है। लेकिन 6 साल पहले एकदम से उसकी वापसी होती है। फिर चिरंजीवी की एक्शन अवतार में एंट्री होती है और वह दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं। टीजर में फिल्म की लीड हिरोइन नयनतारा की भी झलक दिखाई जाती है और आखिरी में होती है बॉलीवुड स्टार सलमान खान की एंट्री।

बता दें कि Chiranjeevi की ‘गॉड फादर’ मशहूर मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ की रीमेक है जिसमें मोहनलाल लीड रोल में थे। फिल्म में Salman Khan वही किरदार निभाएंगे जो ऑरिजनल फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया था। वहीं नयनतारा मंजु वॉरियर वाले किरदार में नजर आने वाली हैं। यह पहला मौका है जबकि सलमान खान किसी तेलुगू फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this