11.2 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeखेलकांबली करेंगे ये नौकरी? इस बिजनेसमैन ने दिया 1 लाख महीने का...

कांबली करेंगे ये नौकरी? इस बिजनेसमैन ने दिया 1 लाख महीने का जॉब ऑफर

Published on

नई दिल्ली,

तंगहाली में जीवन जीने को मजबूर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे करीबी दोस्त विनोद कांबली को नौकरी का एक ऑफर मिला है. बीते दिनों कांबली ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अपना हाल बयां करते हुए आर्थिक तंगी का जिक्र किया था.

इस कंपनी में नौकरी का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि महाराष्ट्र के एक उद्योगपति ने उन्हें 1 लाख रुपये महीने सैलरी के साथ नौकरी ऑफर की है. संदीप थोराट नामक इस बिजनेसमैन ने अपने ग्रुप सह्याद्री उद्योग समूह में विनोद कांबली को नौकरी देने का प्रस्ताव दिया है.

रिपोर्ट में कहा गया कि कांबली को कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालनी होगी और उन्हें इस काम के लिए 1 लाख रुपये महीने सैलरी मिलेगी. हालांकि ये काम क्रिकेट से जुड़ा हुआ नहीं है. ऐसे में विनोद कांबली इसे स्वीकार करते हैं या नहीं, इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है.

कांबली की हां का इंतजार
इस संबंध में जारी तमाम मीडिया रिपोर्ट में हालांकि, विनोद कांबली की तरफ इस प्रस्ताव पर किसी भी तरह की टिप्पणी की जानकारी नहीं दी गई है. हाल ही में कांबली ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो काम की तलाश कर रहे हैं और उन्हें इस समय नौकरी की बेहद जरूरत है.

कमाई का जरिया BCCI की पेंशन
विनोद कांबली ने इंटरव्यू में बताया था कि इस समय उनकी कमाई का जरिया मात्र बीसीसीआई (BCCI) की ओर से उन्हें दी जाने वाली पेंशन  रह गई है, जिससे जीवन-यापन मुश्किल होता जा रहा है. क्रिकेट की पिच पर बॉलरों के छक्के छुटाने वाले कांबली कभी लाखों में कमाते थे, लेकिन फिलहाल आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, और काम की तलाश कर रहे हैं.

टैलेंट पर भारी आर्थिक तंगी
18 जनवरी 1972 को मुंबई में जन्मे विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर ने भी मास्टर ब्लास्टर से ज्यादा टैलेंटेड कांबली को ही माना था. लेकिन इसे किस्मत का खेल ही कहेंगे कि सचिन आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गए और विनोद कांबली अर्श से फर्श पर आ गए. Mid Day की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल, कांबली को बीसीसीआई से मिल रही 30 हजार रुपये मासिक पेंशन से गुजारा करना पड़ रहा है. यानी हर रोज इनकी इनकम (Income) महज 1000 रुपये है.

विनोद कांबली की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की नेट वर्थ 1 से 1.5 मिलियन डॉलर के बीच है. 2022 की शुरुआत में आए डाटा के अनुसार, उनकी सालाना आय सिर्फ 4 लाख रुपये ही रह गई है. हालांकि, उनके पास मुंबई में खुद का घर है. लेकिन देश की आर्थिक राजधानी में जीवन यापन के लिए यह नाकाफी है. कार कलेक्शन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास रेंज रोवर कार है.

Latest articles

‘जी राम जी’ योजना रामराज्य की अवधारणा का प्रतिबिंब : राज्यमंत्री कृष्णा गौर

भोपाल।विकसित भारत–रोजगार आजीविका मिशन की गारंटी (VB जी राम जी) योजना को नए स्वरूप...

मकर संक्रांति पर जंबूरी मैदान में सजेगा आसमान 2,000 पतंगों संग होगा भव्य पतंग महोत्सव

भोपाल।राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष विशेष उत्साह और सांस्कृतिक रंगों...

रायसेन रोड आईबीडी रायसिना कॉलोनी के नागरिक ‘मौत की सड़क’ से गुजरने को मजबूर

भोपाल। भेल क्षेत्र अंतर्गत आईबीडी रायसिना कॉलोनी (वार्ड क्रमांक 62), एनआरआई कॉलेज के सामने स्थित...

सोनी समाज ने किया प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं व महिलाओं का सम्मान

भोपाल।भोपाल सर्व स्वर्णकार समाज सम्मान नारी शक्ति सम्मान संगठन के अंतर्गत राजधानी भोपाल में...

More like this