पटना
असंभव है, हो ही नहीं सकता, अगर आपलोग कल्पना कर रहे हैं तो भूल जाइए… बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नई सरकार के विश्वासमत प्रस्ताव पर बहस के दौरान बीजेपी पर खूब बरसे। उन्होंने बीजेपी पर देश और समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाई मुसलमानों से मतदान का अधिकार छीनने का सपना देख रहे हैं जो लालू-नीतीश के रहते संभव नहीं है। तेजस्वी ने अपने जोरदार भाषण में बीजेपी को बार-बार कोसा और कई बार चुनौतियां भी देते दिखे। तेजस्वी ने मुस्लिमों के वोटिंग राइट्स को लेकर कहा, ‘किसी के माई के लाल में दम है… नीतीश कुमार जी के रहते और लालू जी के रहते आपलोग मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लीजिएगा?’
किस माई के लाल में दम है…
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव जब विधासभा में बोल रहे थे, तो उनका भरपूर प्रयास अपने पिता की झलक पेश करने की रही। उन्होंने लालू के जुमलों और उनके अंदाजे बयां में कहा, ‘इसी सदन में इनके एक विधायक चिल्लाकर बोलते हैं कि मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लिया जाएगा। किसी के माई के लाल में दम है- नीतीश कुमार जी के रहते और लालू जी के रहते आप लोग मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लीजिएगा? असंभव है, हो ही नहीं सकता, अगर आपलोग कल्पना कर रहे हैं।’
तेजस्वी ने फिर फेंका- ए टु जेड का जुमला
तेजस्वी ने आगे दावा किया कि उनकी सोच समतामूलक समाज बनाने की है जहां नफरत और भेदभाव की कोई जगह नहीं हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन की नई सरकार बिहार के सभी जाति, वर्ग, समाज को साथ लेकर चलेगी। उन्होंने कहा, ‘हमलोग बिहार के लोगों से यही प्रार्थना करेंगे, नौजवान हों, बुजुर्ग हों, किसी भी समाज से हों, हमलोग ए-टु-जेड की बात करते हैं। हमलोग सबकी बात करते हैं, ऊपर से लेकर नीचे तक, सबको साथ लेकर चलेंगे।’
बीजेपी पर खूब साधा निशाना
तेजस्वी ने अपने भाषण में बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, ‘आज हम जिस देश और राज्य में हैं- वहां हमारे पास दो ही विकल्प हैं। पहला तो यह कि सामाजिक तनाव बढ़ते हुए, देश को विनाश की ओर जाते हुए देखें या फिर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर गांधी, लोहिया, जेपी और बाबा साहब के देश को इस नफरत से बचा लें।’ उन्होंने कहा, ‘हम तो अपने पुरखों के काम चुना और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। कहीं भी कुछ भी होगा, लेकिन इस देश में अशांति का माहौल बनाने की कोशिश गई तो हम किसी भी दंगाई को नहीं बख्शेंगे। एक-एक चीज पर नजर है। ये महागठबंधन की सरकार है।’ कहना नहीं होगा कि तेजस्वी सामाजिक तनाव बढ़ने और देश को विनाश की ओर ले जाने का जिम्मेदार किसे बता रहे हैं।
बिहार के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप
बिहार के उप-मुख्यमंत्री ने आगे कहा भी, ‘हम तो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इन भाजपाइयों को सद्बुद्धि दो। हम चाहते हैं कि पक्ष-विपक्ष मिलकर ऐसा बिहार बनाएं जहां नफरत नहीं, प्यार हो, एकता हो, एक संकल्प हो, जहां बिहार को आगे बढ़ाएं।’ तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री खुद ही कहते थे कि जब तक बिहार आगे नहीं बढ़ेगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा। यानी अब तक देश आगे बढ़ा नहीं, क्योंकि बिहार को आगे बढ़ाने में आपका कोई सहयोग रहा नहीं। आपने बिहार के लोगों के साथ हमेशा सौतला व्यवहार किया।’