‘संभल जाएं, ये बिहार है… दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा’, नित्यानंद राय पर तेजस्वी का बड़ा हमला

पटना

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को चेतावनी दी है। नित्यानंद का नाम लिए बिना डेप्युटी सीएम तेजस्वी ने कहा कि ‘केंद्र सरकार के बीजेपी के मंत्री हैं, जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाहते हैं, वो संभल जाएं। यह बिहार है। दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा। यहां सब ठंडा कर दिया जाएगा।’ पटना के राजद कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने साफ कहा कि गुरुग्राम में व्हाइट लैंड कंपनी के जिस मॉल को मेरा बताया जा रहा है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

सीबीआई की रेड पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई के लोग लालू को गाली दे रहे हैं। कहा जा रहा है, इनके साथ रहोगे तो फंसोगे। जितना भी कल रेड में सीबीआई ने कागज बरामद किया, उसमें एक भी कागज हमारा नहीं है। मुझे पता चला है अब सीबीआई पिटाई तक कर रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह भोला यादव के कहने पर किया जा रहा है। यह पूरी तरह भ्रम फैलाया जा रहा है।

मैं यहां रोज सफाई देने नहीं बैठूंगा: तेजस्वी
लालू यादव के छोटे बेटे ने कहा कि भाजपा के तीन जमाइयों से अब जनता लड़ेगी। भाजपा ने हद पार कर दी है। सबलोगों को सचेत रहने की जरूरत है। जनता जब अपना काम शुरू करेगी तो सबको ठीक कर देगी। सबलोग ध्यान से सुन लें। दिल्ली वाले नहीं बचाएंगे। मैं यहां रोज सफाई देने नहीं बैठूंगा। मैं यहीं देखूंगा या नौजवानों को नौकरी देने का काम करूंगा।

About bheldn

Check Also

IIT BHU गैंगरेप: तीसरे आरोपी को भी इलाहाबाद HC से जमानत, निराश पीड़िता वाराणसी शहर छोड़ेगी!

वाराणसी, साल 2023 में वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में हुए गैंगरेप मामले में तीसरे आरोपी …