ब्लैक मनी पर पूरी तरह रोक चाहते हैं, PMLA पर सुनवाई के दौरान बोला SC

नई दिल्ली

मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत ईडी को मिली शक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। अदालत ने इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट को सही करार दिया था और ईडी की गिरफ्तार करने और जमानत के कड़े नियमों को भी सही बताया था। अब अपने उस फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंट ने कहा कि इस मामले में दो मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। पहला मुद्दा ईडी की ओर से जांच रिपोर्ट न मुहैया कराया जाना है। इसके अलावा आरोपियों पर ही खुद को बेगुनाह साबित करने की जिम्मेदारी भी एक मसला है। अदालत ने कहा कि इन मसलों पर विचार करने की जरूरत है।

About bheldn

Check Also

मेरे स्पीच गांधीवादी सिद्धांत पर आधारित थे’, दिल्ली हाई कोर्ट में उमर खालिद बोला- मेरे खिलाफ हिंसा का कोई आरोप नहीं

नई दिल्ली दिल्ली दंगों (2020) के आरोपी उमर खालिद ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट …