12.6 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeकॉर्पोरेटविजय माल्या ने किया ये Tweet, यूजर्स बोले- आज SBI बंद है!

विजय माल्या ने किया ये Tweet, यूजर्स बोले- आज SBI बंद है!

Published on

नई दिल्ली ,

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस बीच बिजनेसमैन विजय माल्या ने गणेश चतुर्थी पर एक ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने माल्या से पैसा लौटाने की मांग भी की है.

दरअसल, विजय माल्या हजारों करोड़ रुपये के फ्रॉड के मामले में भारत में वांटेड है. सरकार माल्या को वापस लाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में जब माल्या ने ट्वीट किया तो सोशल मीडिया यूजर्स उनसे पैसे वापस लौटाने की मांग करने लगे.

‘घर आ जा परदेसी, तेरा देश बुलाए’
बता दें कि विजय माल्या ने 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर एक ट्वीट किया. कुछ ही देर में उनका ये ट्वीट वायरल हो गया. किसी ने उनसे देश लौट आने को कहा तो किसी ने बैंकों के लूटे पैसे लौटाने की बात कही.

विशाल वैभव नाम के यूजर ने लिखा- पैसा वापस कब करेंगे? वहीं, अनुराग निगम ने कहा- ‘अरे पैसे लौटा दो सारे तो त्योहार हैप्पी हो जाएंगे इंडिया में. विराट नाम के यूजर लिखते हैं- ‘घर आ जा परदेसी, तेरा देश बुलाए रे.’

राघव ने लिखा- ‘कहां हो सेठ आजकल, आओ SBI ब्रांच पर कभी.’ इसपर यूजर अश्विनी ने जवाब दिया- ‘लंच के बाद आएंगे.’ कुछ यूजर्स ने कहा की भारत के बैंक विजय माल्या का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने पूछा- माल्या, आपने इतने पैसों का आखिर किया क्या?

आरके साहू नाम के यूजर ने तो विजय माल्या के नाम का संधि विच्छेद तक कर डाला. साहू ने लिखा- विजय+माल+ले+ गया= विजय माल्या. गौरतलब है कि विजय माल्या पर मनी लॉन्ड्रिंग, बैंक फ्रॉड, हेराफेरी समेत कई आरोप हैं और वे देश से फरार हैं.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

GST Council Meeting: क्या 12% और 28% टैक्स स्लैब खत्म होंगे?GST Council Meeting: 

GST Council Meeting:आज से दो दिनों तक चलने वाली जीएसटी (GST) काउंसिल की 56वीं...

EPFO का बड़ा फैसला: डैथ रिलीफ फंड अब ₹15 लाख, हर साल 5% बढ़ेगी राशि

नई दिल्ली। EPFO : कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर...