GST Council Meeting:आज से दो दिनों तक चलने वाली जीएसटी (GST) काउंसिल की 56वीं बैठक पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. यह बैठक आज से 4 सितंबर तक चलेगी. माना जा रहा है कि इस बैठक की सबसे बड़ी खासियत टैक्स स्लैब में बदलाव होगी. अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह सबसे बड़ा टैक्स सुधार होगा.
12% और 28% टैक्स स्लैब होंगे खत्म
दिल्ली में हो रही इस बैठक में सरकार 4 टैक्स स्लैब को घटाकर 2 करने का फैसला ले सकती है. फिलहाल 5%, 12%, 18% और 28% के टैक्स स्लैब लागू हैं. इस बैठक के बाद देश में सिर्फ 5% और 18% के दो टैक्स स्लैब ही रह सकते हैं, जबकि 12% और 28% के स्लैब को खत्म किया जा सकता है. माना जा रहा है कि इससे टैक्स प्रणाली को और भी सरल और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी.
ये चीजें होंगी सस्ती
जीएसटी सुधार से जुड़े प्रस्तावों के लागू होने के बाद रोजमर्रा की कई चीजों की कीमतें कम होने की उम्मीद है. इनमें स्नैक्स, साबुन, कपड़े और तेल शामिल हैं. स्लैब में बदलाव के बाद जूते, टीवी, एसी और मोबाइल फोन की कीमतों में भी कमी आ सकती है. इसके अलावा, कोको-आधारित चॉकलेट, पेस्ट्री, आइसक्रीम, पास्ता, पराठा और कॉर्नफ्लेक्स जैसे कई खाद्य उत्पाद भी सस्ते हो सकते हैं.
यह भी पढ़िए: एनटीपीसी प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव में बीएमएस की जीत
शिक्षा और अन्य वस्तुएं भी होंगी सस्ती
सरकार ने शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं को जीएसटी मुक्त करने का भी प्रस्ताव दिया है. इसमें पेंसिल, शार्पनर और प्रैक्टिस बुक के साथ-साथ मानचित्र (maps), जल चार्ट, वॉल मैप और ग्लोब भी सस्ते हो सकते हैं. इसके अलावा, हैंडलूम उत्पादों, ₹1,000 से कम के जूते और सीमेंट रेडी मिक्स कंक्रीट की कीमतों में भी कमी की बात कही गई है.