शारजाह
अभी एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का खुमार लोगों के जेहन से उतरा भी नहीं था कि एक और इंडिया-पाक मैच की डेट फिक्स हो चुकी है। आज एशिया कप के मैच में जैसे ही पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को हराया, सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की मुलाकात तय हो गई। यह मैच आने वाले रविवार यानी चार सितंबर को खेला जाएगा। इसके साथ ही क्रिकेट फैन्स को एक और रोचक मुकाबले की सौगात मिलनी तय हो चुकी है। बता दें कि पहले से ही इस बात के आसार जताए जा रहे थे कि अगर इस मैच में हॉन्ग कॉन्ग हारता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच एक और भिड़ंत तय हो जाएगी। बता दें कि एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
ऐसा है सुपर-4 का शेड्यूल
एशिया कप 2022 के सुपर-4 में ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीम ने जगह बनाई है, जबकि ग्रुप बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम ने जगह पक्की की है। सुपर-4 का पहला मुकाबला शनिवार (3 सितंबर) को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (4 सितंबर) को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दूसरे राउंड का तीसरा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार ( 6 सितंबर) को होगा। सुपर-4 के चौथे मैच में बुधवार ( 7 सितंबर) को अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। गुरुवार ( 8 सितंबर) को पांचवें मुकाबले में भारत की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी। सुपर-4 का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुक्रवार (9 सितंबर) को खेला जाएगा।
हॉन्ग कॉन्ग का दयनीय प्रदर्शन
पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच के मुकाबले की बात करें तो यह मैच हॉन्ग कॉन्ग के लिए के लिए भूल जाने लायक ही रहा। टॉस जीतकर जब हांगकांग ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था तो उसने सोचा होगा कि पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकेगा। लेकिन मोहम्मद रिजवान और खुशदिल ने आखिरी ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी की। खासतौर पर खुशदिल ने आखिरी ओवर में एक के बाद गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया और पाकिस्तान का टोटल 193 पर पहुंचा दिया। इसके बाद ही इस बात के आसार बनने लगे थे कि क्रिकेट के दो बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 78 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद शादाब खान ने चार और मोहम्मद नवाज तीन विकेट लेकर हांगकांग को महज 38 रनों पर समेट दिया।