द्वारका
गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी आक्रामक अभियान चला रही है। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देवभूमि द्वारका पहुंचे। केजरीवाल ने शाम को द्वारका शहर के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि जब भी धरती पर कुछ अनहोनी होती है तो भगवान को झाड़ू चलनी पड़ती है।
इस दौरान जब उनकी तुलना अर्जुन से करने पर सवाल पूछा तो केजरीवाल मुस्कुराते हुए वहां से चले दिए। दरअसल केजरीवाल दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार को वह सरपंचों की बैठक में शामिल होने सुरेंद्रनगर कस्बे में होंगे। पिछले कुछ महीनों में केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं।