18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeग्लैमरसुकेश से करीबी ले डूबेगी! नोरा से सात घंटे पूछताछ, जैकलीन भी...

सुकेश से करीबी ले डूबेगी! नोरा से सात घंटे पूछताछ, जैकलीन भी तलब… लटकी मकोका की तलवार

Published on

नई दिल्ली

सुकेश चंद्रशेखर से कार और फोन गिफ्ट लेने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नोरा फतेही से आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुक्रवार को करीब सात घंटे तक पूछताछ की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि सुकेश से करोड़ों रुपये के गिफ्ट लेने वाली बॉलिवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फतेही उसके कारनामों के बारे में जानती थीं या नहीं। अगर जांच में पता लगा कि दोनों ने सुकेश के पैसे के सोर्स से परिचित होने के बावजूद गिफ्ट लिए हैं, तो फिर इन पर मकोका के तहत सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जा सकती है।

रोहिणी जेल से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली करने वाले सुकेश समेत 11 लोगों पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट-1999) के तहत चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। ईओडब्ल्यू ने पटियाला हाउस कोर्ट में दिसंबर 2021 में इसे पेश किया था। ईओडब्ल्यू नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीस पर भी मकोका लगाना चाहती थी, लेकिन लीगल डिपार्टमेंट ने मंजूरी नहीं दी थी। उसकी राय थी कि कि दोनों बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने गिफ्ट लिए थे। गिफ्ट किस पैसे से दिया जा रहा है, इसकी जानकारी लेने वाले को हो, ये जरूरी नहीं है। इसीलिए उस समय दाखिल चार्जशीट में इन्हें आरोपी नहीं बनाया गया था।

पुलिस अफसरों का दावा है कि नोरा ने शुक्रवार की पूछताछ में कहा कि उसे यह नहीं पता था कि चेन्नै के जिस इवेंट में उन्हें बुलाया गया था, वह किसी क्राइम सिंडिकेट का हिस्सा था। उचित जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा पाएंगे।

12 को जैकलीन को किया तलब
रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह की पत्नियों से 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी में स्पेशल सेल ने सुकेश को रोहिणी जेल से 8 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया था। इस केस को ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया गया था। ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चार्जशीट दाखिल की थी।

ईडी ने दावा किया है कि जैकलीन और उसकी फैमिली पर सुकेश ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए। वह चार बार जैकलीन से चेन्नै में मिला और चार्टर्ड प्लेन पर 8 करोड़ खर्च किए। ईओडब्ल्यू ने जैकलीन को 12 सितंबर को आने का नोटिस भेजा है। नोरा फतेही को भी बीएमडब्ल्यू और महंगा फोन देने में एक करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this