20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeग्लैमरइंटरनेट पर आग लगा रही हैं ईशा गुप्ता की तस्वीरें, बोल्ड चोली...

इंटरनेट पर आग लगा रही हैं ईशा गुप्ता की तस्वीरें, बोल्ड चोली और सेक्सी पोज देख फैंस भरने लगे आहें

Published on

ग्लैमरस क्वीन ईशा गुप्ता अपने बोल्ड फैशन के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। हसीना का सोशल मीडिया उनके हॉट एंड सेक्सी लुक्स से भरा पड़ा है। पिछले दिनों वह ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन में नजर आई थीं और अपने बोल्ड अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया था। अदाकारा को रिस्की सिल्हूट्स पहनने में बिल्कुल भी हिचक महसूस नहीं होती है, बल्कि वह पूरी कॉन्फिडेंस के साथ हर आउटफिट को पहनती हैं। वहीं इन सेक्सी कपड़ों के साथ उनके किलर एक्स्प्रेशन्स भी बहुत जानलेवा होते हैं। हसीना जैसे ही अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती हैं, वैसे ही मिनटों में ये वायरल हो जाती हैं। हाल ही में भी उन्होंने अपनी कुछ ऐसी ही तस्वीरें अपलोड कर दी, जिसमें वह लहंगा-चोली पहने हुए बहुत ही सेक्सी लग रही थीं।

बोल्ड लुक में दिखीं ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टनिंग तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका हॉट लुक देखते ही बन रहा था। उन्होंने जो चोली पहनी थी, उसमें उनकी हॉटनेस देखकर हर किसी के होश उड़ गए। पीच कलर के इस लहंगा-चोली सेट को हसीना ने फैशन लेबल D’VASA से पिक किया था, जिसमें उनका कातिलाना लुक देखने लायक था। एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके सेक्सी पोज देख लोगों का पसीना छूट गया है।

डीप-कट चोली पर दिखी हेवी एंब्रॉइडरी
ईशा ने जिस चोली को पहना था, उसमें डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी, जो उनके लुक में सेक्सीनेस ऐड करने का काम कर रही थी। इस चोली का कट इतना डीप था, जिसमें उनका क्लीवेज पोर्शन साफ शो होता दिख रहा था। वहीं चोली पर हेवी एंब्रॉइडरी साफ देखी जा सकती थी। इस क्रॉप चोली पर रेश्मी धागों का काम किया गया था, जिसके साथ बीड्स, कट दाना वर्क और क्रिस्टल एंब्रॉइडरी की गई थी। जो इसमें ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट करती दिख रही थी।

लहंगे की डिजाइन ने खींचा ध्यान
इस चोली की हेमलाइन पर टैसल्स को जोड़ा गया था, जो उसे और भी खूबसूरत बना रहा था। वहीं इस आउटफिट में ईशा अपनी कर्वी फिगर और टोन्ड मिडरिफ आसानी से फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। उन्होंने इस चोली के साथ जिस लहंगे को वेअर किया था, उस पर भी मैचिंग एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। क्रिस्टल एंब्रॉइडरी को वर्टिकल पैटर्न में किया गया था, जो शाइन और शिमरी इफेक्ट डाल रही थी। इस फ्लोई स्कर्ट की डिटेल बहुत ही ज्यादा अट्रैक्ट करने वाली थी।

यूं लुक किया कम्पलीट
वहीं अपने इस सेक्सी लुक को कम्पलीट करने के लिए ईशा ने गले में पर्ल चोकर नेकलेस पहना था। उनका यह ट्रेडिशनल अवतार बहुत ही सेंशुअल लग रहा था। उनकी टोन्ड मिडरिफ फ्लॉन्ट करती यह आउटफिट अलग ही ध्यान खींचने में कामयाब हो रही थी। वहीं मिनिमल मेकअप से हसीना ने अपने लुक को परफेक्ट टच दिया था और बालों को खुला छोड़ा हुआ था। फैंस भी उनके इस लुक को देखकर खुद को मदहोश होने से रोक नहीं पाए।

 

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this