20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeखेलमैदान में कैच छोड़ते रहे भारतीय फील्डर, बाहर बॉल बॉय ने किया...

मैदान में कैच छोड़ते रहे भारतीय फील्डर, बाहर बॉल बॉय ने किया कमाल

Published on

नई दिल्ली,

लखनऊ में बारिश से बाधित पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 250 रनों का टारगेट रखा. टीम इंडिया को यहां बेहतर शुरुआत मिली थी और उसने अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को जल्द ही पवेलियन लौटा दिया था. लेकिन डेविड मिलर और हेनरिक्स क्लासेन के बीच हुई गजब की पार्टनरशिप ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया.

यहां टीम इंडिया की लचर फील्डिंग भी देखने को मिली. साउथ अफ्रीका की पारी के 38वें ओवर में टीम इंडिया ने लगातार दो कैच टपकाए और अफ्रीका को बड़े झटके देने का मौका यहां चूक गया. लेकिन मजे की बात तो तब हुई जब भारतीय फील्डर मैदान में कैच ड्रॉप कर रहे थे, लेकिन मैदान के बाहर खड़े एक बॉल बॉय ने आसानी से कैच लपक लिया.

दरअसल, ओवर की तीसरी बॉल पर जब डेविड मिलर का कैच छूटा तब उन्होंने अगली ही बॉल पर सिक्स जड़ दिया. ये बॉल सीधा बाउंड्री के पार गई और वहां पर मौजूद बॉल बॉय ने कैच को लपक लिया. सोशल मीडिया पर इस बॉल बॉय की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो गई.

इससे पहले इस ओवर में कुल दो कैच छूटे, सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने कैच छोड़ा. ओवर की पहली बॉल पर ही उन्होंने हेनरिक क्लासेन की कैच छोड़ दी, बॉल काफी ऊंची थी जो उनके हाथ में आई लेकिन दो-तीन बार कोशिश के बाद आखिरकार कैच छूट ही गया. इसकी अगली ही बॉल पर रवि बिश्नोई ने डेविड मिलर का कैच छोड़ दिया. डेविड मिलर ने इसका फायदा उठाया और अगली बॉल पर बाउंड्री लगा दी, यहां भी ईशान किशन से मिस फील्डिंग हुई थी.

बता दें कि भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को शुरुआत में ही झटके दिए थे, साउथ अफ्रीका ने 71 पर ही अपने 3 विकेट खो दिए थे. 110 पर चौथा विकेट गिरा, लेकिन उसके बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने कमाल कर दिया. दोनों के बीच 139 रनों की साझेदारी हुई, जिसके दमपर साउथ अफ्रीका ने 249 का स्कोर बनाया.

 

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

India vs Bangladesh: रोहित-विराट के फैंस को लगा झटका भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

India vs Bangladesh: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों...

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...