6 C
London
Wednesday, December 24, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली के हरि नगर में सो रहे मां-बाप पर पेचकस और हथौड़े...

दिल्ली के हरि नगर में सो रहे मां-बाप पर पेचकस और हथौड़े से हमला, पिता की मौत, मां गंभीर

Published on

दिल्ली

हरिनगर के फतेह नगर में एक युवक पर आरोप है कि उसने रात में सो रहे बुजुर्ग माता-पिता पर हथौड़ी, पेचकस और चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वारदात के पीछे लूट का सीन दिखाने के लिए उसने घर में सामान बिखेर कर शोर मचाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग माता-पिता को खून से लथपथ हालत में परिजन और पड़ोसी अस्पताल ले गए। जहां पिता ने दम तोड़ दिया, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया। छानबीन के दौरान मिले सबूत और बेटे के बयानों में विरोधाभास नजर आया। पुलिस ने सख्ती की तो बेटा टूट गया। हरिनगर थाना पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश के तहत बेटे जसदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शेयर मार्केट में नुकसान होने पर पिता से बार-बार पैसे मांग रहा था, पैसे नहीं मिलने पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मृत बुजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय सवर्णजीत सिंह के रूप में हुई है। जबकि घायल बुजुर्ग महिला का नाम अजिंदर कौर(60) है। सवर्णजीत सिंह अपने परिवार के साथ फतेह नगर के सी ब्लॉक में रहते थे। घर तीन मंजिल का है। थर्ड फ्लोर पर किराएदार हैं। जबकि बीच वाले फ्लोर पर सवर्णजीत का बेटा और उसका परिवार रहता है। जबकि ग्राउंड पर सवर्णजीत पत्नी अजिंदर कौर के साथ रहते थे। गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे पुलिस को डीडीयू अस्पताल से बुजुर्ग दंपती पर हमला होने की जानकारी मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि डॉक्टरों ने सवर्णजीत को मृत घोषित कर दिया है, जबकि उनकी पत्नी की हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें गंगाराम अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने सवर्णजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज और घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। बुजुर्ग दंपती के कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। उनके बेटे ने बताया कि लूटपाट के मकसद से घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर उन पर जानलेवा कर दिया है। पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि घर में घुसने के लिए किसी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं की गई थी। पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बेटे का अक्सर अपने माता-पिता से झगड़ा होता था। पुलिस को घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे में बेटे की संदिग्ध हरकत दिखाई दी। पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पिता से दो लाख रुपये मांग रहा था, लेकिन पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसलिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पास के पार्क से हथियार भी बरामद कर लिया।

क्या खाने में दी थीं नींद की गोलियां?
सूत्रों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले बुजुर्ग माता पिता को खाने में नींद की गोलियां दी गई थीं। हालांकि पुलिस अफसर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। पड़ोसियों ने बताया कि, आरोपी अपने मां बाप का इकलौता बेटा है। उसकी तीन साल की बेटी और पत्नी हैं। जसदीप की दो बहनें हैं। जिनमें एक शादीशुदा दिल्ली में ही है। जबकि दूसरी विदेश में रहती है। परिवार के करीबी ने बताया कि बेटे के आए दिन क्लेश के कारण पिता रोज सुबह घर से गुरुद्वारे निकल जाते थे। रात में 10 बजे आते थे। आरोपी ने वारदात को बेरहमी से अंजाम दिया। इसके बाद चाकू, पेचकस और हथौड़ी को केशोपुर मंडी गंदा नाला के पास फेंक दिया था।

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

एयर इंडिया के विमान का एक इंजन हवा में बंद

नई दिल्ली।एयर इंडिया के एक अंतरराष्ट्रीय विमान में उड़ान के दौरान अचानक एक इंजन...

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...