बाइडेन के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, अमेरिकी राजदूत को किया तलब

नई दिल्ली,

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान के बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा है. पाकिस्तान ने बाइडेन के बयान के बाद इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत को तलब कर लिया है. दरअसल, बाइडेन ने कहा था कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है, क्योंकि इस देश के पास बिना किसी समझौते के ही परमाणु हथियार हैं.

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा है कि अगर सवाल उठाने हैं तो उन्हें भारतीय परमाणु हथियारों पर उठाना चाहिए. पाकिस्तान तो अपनी अखंडता की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर अड़ा हुआ है.

दरअसल, बाइडेन ने यह बात डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है. इसके अलावा उन्होंने अन्य देशों के साथ वॉशिंगटन के संबंधों के बारे में भी बात की.

बाइडेन के इस बयान पर पूर्व पीएम इमरान खान ने दो सवाल पूछे. उन्होंने पूछा- किस सूचना पर अमेरिका पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को लेकर इस अनुचित निष्कर्ष पर पहुंचा गया, जबकि प्रधानमंत्री रहते समय मुझे पता था कि हमारे पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है? इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई है, जबकि अमेरिका दुनियाभर में हो रहे युद्धों में शामिल रहता है.

About bheldn

Check Also

‘खतरनाक’ हुआ दिल्ली में सांस लेना, MP समेत इन 5 राज्यों में बढ़े पराली जलाने के मामले

नई दिल्ली, देश की राजधानी नई दिल्ली की एयर क्वालिटी एक बार फिर खराब हो …