12.6 C
London
Tuesday, September 16, 2025
HomeराजनीतिPM मोदी ने खड़गे को दी जीत की बधाई, BJP नेता ने...

PM मोदी ने खड़गे को दी जीत की बधाई, BJP नेता ने बताया- रिमोट कंट्रोल

Published on

नई दिल्ली,

कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से अलग कोई अध्यक्ष मिला है. पार्टी में आतंरिक चुनावों के जरिए मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष चुना गया. इस चुनाव में शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच कॉम्पटीशन था. ऐसे में तमाम लोगों ने खड़गे को बधाई दी है तो कुछ लोगों ने इस चुनावी प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए हैं.

पीएम मोदी ने दी खड़गे को बधाई
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी में मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘फलदायी कार्यकाल’ की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मिली नई जिम्मेदारियों के लिए मेरी शुभकामनाएं. उनका आगे का कार्यकाल फलदायी हो.

रिजिजू बोले- उनके पास विजन नहीं

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कुछ नहीं होगा. उनके पास विजन, पॉलिसी, प्रोग्राम, सोच-विचार नहीं है. आप किसी को अध्यक्ष बनाओ पर प्रोपर्टी उसी परिवार की रहेगी.

साथ ही भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने भी कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष की जरूरत है. लंबे समय के बाद कांग्रेस एक परिवार से दूर नजर आ रही है. लेकिन फिर भी उसने रबर स्टैंप की तलाश की है. उनका आंतरिक चुनाव महज एक छलावा और ड्रामा है.

अनिल विज ने बताया रिमोट
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ये अध्यक्ष नहीं रिमोट चुने गए हैं, इनके माध्यम से गांधी परिवार पार्टी को चलाएगा. बिना गांधी कोई कांग्रेस पार्टी चला नहीं सकता. इन्होंने सीताराम केसरी को अध्यक्ष बनाया और उन्हें उठा कर बाहर फेंक दिया. रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के हाथ में होगा.

खड़गे बने अध्यक्ष
गौरतलब है कि कांग्रेस में 24 साल बाद किसी गैर गांधी परिवार के व्यक्ति को अध्यक्ष चुना गया है. इस चुनाव में शशि थरूर को हराकर वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए कुल 9,385 वोट डाले गए, जिनमें से 416 वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया. 8,969 वैध मतों में मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 वोट हासिल हुए, जबकि शशि थरूर को 1,072 वोट मिले. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर डकैती की कोशिश, 5 नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात

मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले एक बार फिर बुलंद हैं. इस बार लुटेरों...

MP Politics News: ‘सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश में हैं’, बीजेपी ने बताया ‘नारी शक्ति का अपमान’

MP Politics News:मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने राज्य की...

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान संशोधन विधेयक पर दिया इंटरव्यू: विपक्ष पर साधा...