11.7 C
London
Thursday, October 16, 2025
Homeराष्ट्रीयBJP नेता बग्गा ने दिवाली पर उड़ाईं कानून की धज्जियां, जमकर फोड़े...

BJP नेता बग्गा ने दिवाली पर उड़ाईं कानून की धज्जियां, जमकर फोड़े पटाखे

Published on

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा एक बार फिर विवादों में घिर सकते हैं। राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद बग्गा कथित तौर पर खुलेआम दिवाली पर पटाखे फोड़ते और बच्चों को बांटते देखे गए। दरअसल, दिल्ली सरकार ने एक जनवरी 2023 तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है।

अपने बयानों और कामों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बग्गा द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पटाखे फोड़ने और बच्चों को पटाखे बांटने के दो वीडियो भी ट्वीट किए गए हैं, जिनमें वह पटाखे जलाकर खुलेआम नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

इनमें से एक वीडियो में काले कपड़े पहने हुए दिख रहे बग्गा अपने घर के बाहर दो लोगों और एक बच्चे के साथ पटाखों की लंबी लड़ी में आग लगा रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में वह झुग्गी बस्ती के कुछ बच्चों को पटाखे बांटते हुए भी दिख रहे हैं, जबकि उनके साथ लड़े लोग उन बच्चों से पटाखे फोड़ने के लिए कह रहे हैं।

माना जा रहा है कि बग्गा के इन वीडियो के बाद वह फिर से विवादों में आ सकते हैं। बता दें कि, भाजपा नेता शुरू से ही राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी थी।

गोपाल राय ने रविवार को कहा था कि हर साल सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। हम हर साल दिवाली मनाते हैं। इस दिवाली, हम सभी दिल्लीवासियों से प्रदूषण को रोकने में मदद करने की अपील करते हैं। कोशिश करें कि पटाखे न फोड़ें। खासकर युवाओं से अपने शहर में प्रदूषण रोकने का संकल्प लेने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर दिवाली के बाद सांस लेने में दिक्कत होती है और बुजुर्गों और बच्चों पर इसका काफी असर पड़ता है। पटाखों के जलने से प्रदूषण बढ़ता है।

जनता की जान बचाना हमारी प्राथमिकता
पटाखों पर बैन को लेकर हो रही आलोचना के जवाब में मंत्री ने कहा कि मैं राजनीति पर कुछ नहीं कहना चाहता। जो राजनीति करना चाहते हैं वे कर सकते हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। इस मामले को लेकर कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट भी गए थे और कोर्ट के फैसले के बाद अब इस मामले में बहस की कोई गुंजाइश नहीं बची है। जब हमारे पूर्वजों ने दिवाली मनाई थी, तब पटाखे नहीं थे, क्योंकि तब पटाखे नहीं बनते थे। लोगों की जान बचाना हर धर्म की प्राथमिकता है।

Latest articles

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन  

भोपाल ।शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में जिसमें जिले के आई.इ.एच.इ. भोपाल,...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...

भेल लेडीज क्लब ने लगाया बाजार

भेल भोपाल ।बीएचईएल लेडीज क्‍लब द्वारा संचालित मसाला एवं वेलफेयर सेंटर गॉंधी मार्केंट, पिपलानी...

More like this

आगा क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह वितरण किए गए।

आगा क्लब बीएचईएल भोपाल ने अपने नियमित सतत् रूप से जुड़े समस्त सदस्यों को...

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर भीषण बस हादसा: आग लगने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 15 झुलसे

जैसलमेर (राजस्थान)। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जैसलमेर-जोधपुर...