13 C
London
Saturday, November 15, 2025
Homeराष्ट्रीयBJP नेता बग्गा ने दिवाली पर उड़ाईं कानून की धज्जियां, जमकर फोड़े...

BJP नेता बग्गा ने दिवाली पर उड़ाईं कानून की धज्जियां, जमकर फोड़े पटाखे

Published on

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा एक बार फिर विवादों में घिर सकते हैं। राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद बग्गा कथित तौर पर खुलेआम दिवाली पर पटाखे फोड़ते और बच्चों को बांटते देखे गए। दरअसल, दिल्ली सरकार ने एक जनवरी 2023 तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है।

Trulli

अपने बयानों और कामों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बग्गा द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर पटाखे फोड़ने और बच्चों को पटाखे बांटने के दो वीडियो भी ट्वीट किए गए हैं, जिनमें वह पटाखे जलाकर खुलेआम नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

इनमें से एक वीडियो में काले कपड़े पहने हुए दिख रहे बग्गा अपने घर के बाहर दो लोगों और एक बच्चे के साथ पटाखों की लंबी लड़ी में आग लगा रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में वह झुग्गी बस्ती के कुछ बच्चों को पटाखे बांटते हुए भी दिख रहे हैं, जबकि उनके साथ लड़े लोग उन बच्चों से पटाखे फोड़ने के लिए कह रहे हैं।

माना जा रहा है कि बग्गा के इन वीडियो के बाद वह फिर से विवादों में आ सकते हैं। बता दें कि, भाजपा नेता शुरू से ही राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी थी।

गोपाल राय ने रविवार को कहा था कि हर साल सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। हम हर साल दिवाली मनाते हैं। इस दिवाली, हम सभी दिल्लीवासियों से प्रदूषण को रोकने में मदद करने की अपील करते हैं। कोशिश करें कि पटाखे न फोड़ें। खासकर युवाओं से अपने शहर में प्रदूषण रोकने का संकल्प लेने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर दिवाली के बाद सांस लेने में दिक्कत होती है और बुजुर्गों और बच्चों पर इसका काफी असर पड़ता है। पटाखों के जलने से प्रदूषण बढ़ता है।

जनता की जान बचाना हमारी प्राथमिकता
पटाखों पर बैन को लेकर हो रही आलोचना के जवाब में मंत्री ने कहा कि मैं राजनीति पर कुछ नहीं कहना चाहता। जो राजनीति करना चाहते हैं वे कर सकते हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। इस मामले को लेकर कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट भी गए थे और कोर्ट के फैसले के बाद अब इस मामले में बहस की कोई गुंजाइश नहीं बची है। जब हमारे पूर्वजों ने दिवाली मनाई थी, तब पटाखे नहीं थे, क्योंकि तब पटाखे नहीं बनते थे। लोगों की जान बचाना हर धर्म की प्राथमिकता है।

Latest articles

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, डिब्बे में लगी आग से मचा हड़कंप

बरेली।रेलवे यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड जा रही...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा...

गांजा तस्कर को 7 साल का कठोर कारावास

भोपाल।राजधानी की जिला अदालत ने गांजा तस्करी के एक मामले में आरोपी को दोषी...

राजधानी में कंपकपाने वाली पड़ी ठंड, तापमान में बड़ी गिरावट

भोपाल।राजधानी में मंगलवार सुबह से मौसम में तेज़ ठंडक महसूस की गई। ठंडी हवाओं...

More like this

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा...

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा,पाँच की मौत

रतलाम।दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर...

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की 125वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रम

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल...