नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने से सुधर जाएगी अर्थव्यवस्था, केजरीवाल से पहले स्वामी ने दिया था सुझाव

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने के का प्रस्ताव रखा। उन्होंने इसे लेकर पीएम मोदी से आग्रह किया। इसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली के सीएम की आलोचना की। हालांकि, बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक साल पहले ही ऐसा ही बयान दिया था। स्वामी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं बैंकनोटों पर देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने के पक्ष में हूं। इससे ‘भारतीय मुद्रा की स्थिति में सुधार’ हो सकता है।

सुब्रमण्यन स्वामी ने भी नोट पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने का सुझाव दिया था और कहा था कि इससे करेंसी को मजबूती मिल सकती है। बात जनवरी 2020 की है। सुब्रमण्यन स्वामी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि नोट पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर से भारतीय करेंसी मजबूत होगी। उनसे एक पत्रकार ने इंडोनेशिया की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर का हवाला देकर सवाल किया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या इंडोनेशिया की तरह भारत को भी नोट पर गणेश जी की तस्वीर लगानी चाहिए, स्वामी ने कहा था, ”अब यह तो नरेंद्र मोदी जवाब दे सकते हैं। मैं तो पक्ष में हूं। मैं तो कहता हूं कि लक्ष्मी का चित्र होना चाहिए, गणपति विघ्न को हटाने के लिए। परंतु देश की करेंसी को सुधारने के लिए लक्ष्मी का फोटो हो सकता है।” तब सुब्रमण्यन स्वामी की यह बात मीडिया की सुर्खियों में आई थी। अब केजरीवाल ने भी यही बात कही तो एक बार फिर इस पर विवाद-विवाद और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है।

क्या कहा केजरीवाल ने?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर छापने की अपील की। केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने दावा किया था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश को बहुत सारे प्रयास करने के साथ ही ‘हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है।’ केजरीवाल ने कहा था, ”आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है। यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए।”

About bheldn

Check Also

‘जल-जंगल-जमीन छीनने के लिए आपको वनवासी कहती है BJP…’, झारखंड के सिमडेगा में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली, कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज झारखंड के सिमडेगा में …