14.3 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeग्लैमर'बड़े अच्छे लगते हैं 2' फेम एक्टर अजय नागरथ का रोड एक्सिडेंट,...

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम एक्टर अजय नागरथ का रोड एक्सिडेंट, शरीर में हर जगह लगीं कई चोटें

Published on

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का हाल इन दिनों बहुत बुरा है। कब किसको क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। जहां कुछ दिनों पहले एक टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत की खबर सामने आई। वहीं अब ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के फेमस एक्टर अजय नागरथ का बुरा हाल है। कुछ दिन पहले उनका बाइक एक्सीडेंट हो गया है। ETimes TV के पास यह रिपोर्ट है कि पीछे से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और अजय के शरीर पर चोट के कई निशान थे।

बुरी तरह जख्मी हुए अजय
संपर्क करने पर अजय ने पुष्टि की और कहा कि दुर्घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने कहा, ‘दरअसल मैं दाहिनी ओर गाड़ी चला रहा था और अचानक मुझे याद आया कि मुझे बाएं मुड़ना है। पीछे से एक कार मेरी बाईं ओर आ रही थी। कार ने बाइक को टक्कर मार दी और मैं गिर गया।’

एक्सिडेंट में अजय की ही गलती थी
हादसा मुंबई के मॉडल टाउन (अंधेरी में) के पास हुआ जब अजय शूटिंग के लिए जा रहे थे। अजय ने साफ कहा कि यह उनकी गलती थी और कार चालक को दोष नहीं देना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा, ‘कोई फ्रैक्चर नहीं है। लेकिन मुझे अभी तक पूरे शरीर का एमआरआई नहीं करवाना है। मुझे बहुत अधिक चोट के निशान हैं, शरीर में बहुत दर्द हो रहा है। यह डरावना था। भगवान का शुक्र है कि मैंने हेलमेट पहना था, हेलमेट भी बुरी तरह से खराब हो गया है।’

कार छोड़कर बाइक से चलते हैं अजय
दुर्घटना के बाद से अजय, एकता कपूर के शो की शूटिंग से दूर हैं। एकता के बारे में उन्होंने कहा, ‘एकता मैम बहुत दयालु हैं। मैं एक दिन में बस कुछ घंटों के लिए गया था और मुझे ठीक होने के लिए हर समय दिया गया है।’ उन्होंने ये भी कहा कि बाइक छोड़ो अजय। गाड़ी लो। आप काफी कमा रहे हैं। लेकिन अयज का कहना है कि शूटिंग वाली जगह पर पहुंचने वाले रास्ते में बहुत ट्रैफिक होता है, इसलिए मैं बाइक से ही जाता हूं।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this