14 C
London
Thursday, November 13, 2025
HomeUncategorized'बड़े अच्छे लगते हैं 2' फेम एक्टर अजय नागरथ का रोड एक्सिडेंट,...

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम एक्टर अजय नागरथ का रोड एक्सिडेंट, शरीर में हर जगह लगीं कई चोटें

Published on

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का हाल इन दिनों बहुत बुरा है। कब किसको क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। जहां कुछ दिनों पहले एक टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत की खबर सामने आई। वहीं अब ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के फेमस एक्टर अजय नागरथ का बुरा हाल है। कुछ दिन पहले उनका बाइक एक्सीडेंट हो गया है। ETimes TV के पास यह रिपोर्ट है कि पीछे से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और अजय के शरीर पर चोट के कई निशान थे।

बुरी तरह जख्मी हुए अजय
संपर्क करने पर अजय ने पुष्टि की और कहा कि दुर्घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने कहा, ‘दरअसल मैं दाहिनी ओर गाड़ी चला रहा था और अचानक मुझे याद आया कि मुझे बाएं मुड़ना है। पीछे से एक कार मेरी बाईं ओर आ रही थी। कार ने बाइक को टक्कर मार दी और मैं गिर गया।’

Trulli

एक्सिडेंट में अजय की ही गलती थी
हादसा मुंबई के मॉडल टाउन (अंधेरी में) के पास हुआ जब अजय शूटिंग के लिए जा रहे थे। अजय ने साफ कहा कि यह उनकी गलती थी और कार चालक को दोष नहीं देना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा, ‘कोई फ्रैक्चर नहीं है। लेकिन मुझे अभी तक पूरे शरीर का एमआरआई नहीं करवाना है। मुझे बहुत अधिक चोट के निशान हैं, शरीर में बहुत दर्द हो रहा है। यह डरावना था। भगवान का शुक्र है कि मैंने हेलमेट पहना था, हेलमेट भी बुरी तरह से खराब हो गया है।’

कार छोड़कर बाइक से चलते हैं अजय
दुर्घटना के बाद से अजय, एकता कपूर के शो की शूटिंग से दूर हैं। एकता के बारे में उन्होंने कहा, ‘एकता मैम बहुत दयालु हैं। मैं एक दिन में बस कुछ घंटों के लिए गया था और मुझे ठीक होने के लिए हर समय दिया गया है।’ उन्होंने ये भी कहा कि बाइक छोड़ो अजय। गाड़ी लो। आप काफी कमा रहे हैं। लेकिन अयज का कहना है कि शूटिंग वाली जगह पर पहुंचने वाले रास्ते में बहुत ट्रैफिक होता है, इसलिए मैं बाइक से ही जाता हूं।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...