मुजफ्फरपुर
रेल सफर के दौरान अब तक आपने चोरी की कई घटनाएं सुनी और पढ़ी होंगी। जिसके लिए संबंधित थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाती रही हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि ट्रेन में किसी के जूते चोरी हो जाएं। बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले राहुल कुमार झा के साथ चोरी की ऐसी घटना हुई, जिसकी चर्चा जमकर हो रही है। यही नहीं इस मामले में उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई है।
ट्रेन में चोरी हो गए जूते
दरअसल, राहुल झा ट्रेन से यात्रा कर रहे थे इसी दौरान उनके जूते की चोरी हो गई। जिसकी उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है। अब पुलिस ट्रेन में जूता चोरी के मामले की जांच में जुटी है। सीतामढ़ी के बाजपट्टी के रहने वाले राहुल कुमार झा ने मुजफ्फरपुर रेल थाने में जूता चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।
युवक ने दर्ज कराई FIR
राहुल झा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर बिहार और यूपी की पुलिस जूता चोरी की घटना की जांच कर रही है। राहुल झा की ओर से की गई शिकायत में कहा गया कि वे पंजाब के अंबाला से मुजफ्फरपुर के लिए जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 04652 से यात्रा कर रहे थे। बोगी नंबर बी-4 में 51 नंबर सीट उनके नाम से बुक थी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
राहुल झा ने बताया कि यूपी के मुरादाबाद में जब वे किसी काम से बर्थ से नीचे उतरे तो देखा कि उनका जूता नहीं है। काफी खोजने के बाद भी जब उन्हें जूता नहीं मिला तो उन्होंने रेलवे के ऐप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज की। फिर मुजफ्फरपुर पहुंचने पर राहुल ने ऐप से जरिए की गई शिकायत का हवाला देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।