धोनी की कप्तानी में 7 साल पहले बांग्लादेश में हारे थे सीरीज, अब रोहित लेंगे बदला?

ढाका,

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है. टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए सात साल बाद बांग्लादेश पहुंची है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2015 में बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें हार झेलनी पड़ी थी.ऐसे में इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने का मौका है. बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार (4 दिसंबर) को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से ढाका में खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने अब तक बांग्लादेश में कुल 4 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है. इस बार दोनों टीमों के बीच पांचवीं सीरीज खेली जाएगी. इन चार सीरीज में से भारतीय टीम ने शुरुआती तीन पर कब्जा जमाया है. चौथी सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से जीत दर्ज की थी, जो जून 2015 में खेली गई थी. तब भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.

बता दें कि अब तक बांग्लादेश ने भारत में द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं खेली है. यदि ओवरऑल वनडे मैचों की बात करें, तो इसमें भी भारतीय टीम का ही दबदबा कायम है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 वनडे मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम ने 30 में जीत दर्ज की, जबकि 5 में उसे हार मिली. एक मैच बेनतीजा रहा था.

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का रिकॉर्ड
कुल सीरीज: 4
भारत जीता: 3
बांग्लादेश जीता: 1

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मैचों का रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 36
भारत जीता: 30
बांग्लादेश जीता: 5
बेनतीजा: 1

वनडे के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी
बता दें कि सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर को और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. शुरुआत के दो मैच ढाका में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी भिड़ंत चटगांव में होनी है. इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर तक होगा.

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

भारत का बांग्लादेश दौरा- 
• 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
• 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (चटगांव) 11.30 बजे
• 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)
• 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)

About bheldn

Check Also

मंधाना की विस्फोटक सेंचुरी,भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वनडे में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

राजकोट भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे …