10.8 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeभोपाल'तुमको पता नहीं कि कितने लगते हैं', नर्स ने डिलीवरी के नाम...

‘तुमको पता नहीं कि कितने लगते हैं’, नर्स ने डिलीवरी के नाम पर ली घूस

Published on

रतलाम,

रतलाम जिले के आदिवासी अंचल बेदड़ा के उप-स्वास्थ्य केंद्र की एक नर्स के रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. प्रसव के एवज में गर्भवती महिला के परिजनों से घूस मांगते हुए नर्स कहती नजर आ रही है, ‘तुमको पता नहीं कि कितने लगते हैं…’ और फिर रुपए ले लेती है. वीडियो सामने आने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नर्स को पद से हटा दिया है.

शुक्रवार को सैलाना के करीब बेड़दा में एक आदिवासी महिला लक्ष्मी पति राजू कटारा निवासी जांबुड़िया का प्रसव हुआ. एक वायरल वीडियो के अनुसार, इसके लिए एएनएम (नर्स) नीतू खोड़े ने एक हजार रुपए ले लिए. राजू ने एक हजार रुपए देते हुए वीडियो बना लिया. जब राजू ने रुपए कितने देने सवाल किया, तो एएनएम नीतू ने डपटकर कहा, ”तुमको पता नहीं कि कितने लगते हैं? इसके बाद 1000 रुपए ले लिए.

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस मामले में कहा कि एएनएम की प्राइवेट तौर पर भर्ती की गई थी. हमने उसको तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है और अन्य व्यक्ति की सेवाएं शुरू करवा दी गई हैं.

बता दें कि बेड़दा में एक माह पहले ही एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ था, जो गर्भवती के घरवालों से प्रसव के नाम पर रुपए ले रहा था. यह मामला उजागर होते ही स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाते हुए रुपए लेने वाले कर्मचारी को हटा दिया था. अब एक माह के भीतर इसी स्वास्थ्य केंद्र से रुपए लेने का ये दूसरा मामला सामने आया है. इस मामले में भी एएनएम को पद से हटा दिया गया है.

Latest articles

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

More like this

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में होगा खेल मैदान का निर्माण —मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल ।राजधानी स्थित नरेला विधानसभा के वार्ड 70 के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुरा पशुपतिनाथ...