उत्तराखंड के बागेश्वर में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत

देहरादून

कुमायूं मंडल के बागेश्वर जिले में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। एक महिला व चार वर्षीय बच्ची घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बागेश्वर के रमाडी में एक कार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। यह सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को मिली तो रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पुलिस बल और एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि एकर कार सौ मीटर गहरी खाई में गिरी है।

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार वाहन में 6 व्यक्ति सवार थे। दुघर्टना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली तो रेस्क्यू टीम पहुंचने से पहले ही लोगों ने घायल ज्योति पुत्री गंगा सिंह (4) ग्राम चेटानगढ़ व पुष्पा देवी पत्नी बलवत सिंह (32) ग्राम चेटानगढ़ को खाइ से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया था। एसडीआरएफ टीम ने खाई से एक पुरुष व तीन महिलाओं के शव निकालकर जिला पुलिस को सौंप दिए। हादसे में दरपान सिंह (60) पुत्र दान सिंह, ग्राम बिन्दुखत्ता, लाली देवी पत्नी खुशाल सिंह (55) ग्राम चेटानगड, गोपुनी देवी पत्नी गोपाल सिंह (62), ग्राम चेटानगढ़,आनुली देवी पत्नी पान सिंह (50) ग्राम भनार की मौत हो गई।

About bheldn

Check Also

ओवैसी की नियुक्ति पर बिफरी BJP, शपथ ग्रहण का बहिष्कार, राज्यपाल से स्पीकर चुनाव रोकने को कहा

हैदराबाद: तेलंगाना में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया …