कांग्रेस के वो उम्मीदवार जिन्होंने बचाई लाज, ये न होते तो लगभग ‘विपक्ष’ मुक्‍त हो जाती गुजरात विधानसभा

नई दिल्‍ली

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उसने राज्‍य में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। गुजरात विधानसभा में 182 सीटों में से भगवा पार्टी ने 156 सीटें जीत ली हैं। यानी विपक्ष सिर्फ 26 सीट में सिमट गया है। इसमें से कांग्रेस 17, आम आदमी पार्टी (AAP) 5 और अन्‍य 4 सीट पाए हैं। चुनाव में सबसे ज्‍यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। वहीं, बीजेपी 99 सीट जीतने में सफल हुई थी। 2022 के गुजरात व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जो 17 प्रत्‍याशी जीते भी हैं, उनमें से ज्‍यादातर की जीत का मार्जिन बहुत मामूली है। अगर कांग्रेस के ये कैंडिडेट भी जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहते तो गुजरात विधानसभा करीब-करीब विपक्ष मुक्‍त हो जाती। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कांग्रेस के वो उम्‍मीदवार कौन से हैं जो ‘मोदी लहर’ में भी चट्टान बने रहे। यहां हमने कांग्रेस के उन सभी उम्‍मीदवारों की पूरी लिस्‍ट दी है। यह भी बताया है कि अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से वो कितने मार्जिन से जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं।

निर्वाचन क्षेत्र विजयी कांग्रेस उम्‍मीदवार निकटतम बीजेपी प्रतिद्वंद्वी मार्जिन
आंकलाव अमित चावड़ा गुलाबसिंह रतनसिंह पढियार 2729
वांसदा अनंत कुमार हसमुखभाई पटेल पियूष कुमार कांतिलाल पटेल 35033
चाणस्‍मा ठाकोर दिनेशभाई आताजी दिलीप कुमार विराजीभाई ठाकोर 1404
दाणीलीमडा शैलेष मनुभाई परमार नरेशभाई शंकरभाई व्यास (सतीष व्यास) 13487
दांता कांतिभाई कालाभाई खराडी पारघी लातुभाई चांदाभाई 6327
कांकरेज अम्रुतजी मोतीजी ठाकोर वाघेला किर्ति‍सिंह प्रभातसिंह 5295
खंभात चिराग कुमार अरविंदभाई पटेल महेशकुमार कनैयालाल रावल (मयूर रावल) 3711
खेडब्रह्मा डॉ.तुषार अमरसिंह चौधरी अश्विन कोटवाल 2048
लुणावाडा गुलाबसिंह सोमसिंह चौहाण सेवक जिग्नेशकुमार अंबालाल 26620
पाटण किरीट कुमार पटेल राजुबेन देसाई 17177
पोरबंदर अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडीया बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया 8181
सोमनाथ चुडासमा विमलभाई कानाभाई मानसिंगभाई मेरामणभाई परमार 922
वडगाम जिग्‍नेश मेवाणी मणीभाई जेठाभाई वाघेला 4928
वाव ठाकोर गेनीबेन नगाजी ठाकोर स्वरूपजी सरदारजी 15601
विजापुर डॉ. सी. जे. चावड़ा रमणभाई डी.पटेल(स्टारलाइन) 7053

About bheldn

Check Also

‘कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही है…’ तेलंगाना में दिए गहलोत के इस बयान ने फिर मचाई CM फेस को लेकर खलबली

जयपुर राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतगणना की 3 दिसंबर की तिथि पास आने के …