कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद बीजेपी नेता ने भी रावण से की पीएम मोदी की तुलना

नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रावण जैसे मोदी धार्मिक होने का दावा करते हुए मंदिरों को तोड़ रहे हैं या उन पर कब्जा कर रहे हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शनिवार (10 दिसंबर) को लिखा, “रावण जैसे मोदी धार्मिक होने का दावा करते हुए मंदिरों को तोड़ रहे हैं या कब्जा कर रहे हैं, जैसे कि वाराणसी में, उत्तराखंड में। अब हम देख रहे हैं कि वह फडणवीस के साथ पंढरपुर के पवित्र स्थलों को नष्ट करने की योजना बना रहे हैं। इसलिए मैं इस नरसंहार को रोकने के लिए जल्द ही मुंबई में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहा हूं।”

About bheldn

Check Also

‘किस कानून के तहत…’, CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने केंद्र से पूछा- आप एक IAS अधिकारी पर क्यों अटके

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह नए चीफ …