उमराह करने के बाद वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, माता के दरबार में टेका माथा

बॉलीवुड के किंग खान और बादशाह शाहरुख खान इन दिनों खासा चर्चा में हैं। फिल्मों में चार साल बाद वापसी करने के बाद वह अब भगवान की शरण में दिखाई दे रहे हैं। पहले वह दो दिसंबर को उमराह करने के लिए मक्का गए थे। उन्होंने वहां से वीडियो शेयर किया था और लोगों से अपील की थी कि अगर वह सऊदी अरब आते हैं तो उमराह करते जाएं। अब वह वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं। वहां से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान अगले महीने जनवरी में रिलीज हो रही है. ऐसे में वो अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. किंग खान कल देर रात कटरा में माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेका और प्रार्थना की. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने अपने अन्य साथियों के साथ मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाकर पूजा अर्चना की. शाहरुख ने चेहरे पर मास्क लगाया था, ताकि लोगों की पहचान में न आएं.

शाहरुख को आपने फिल्मी पर्दे पर कई अलग रूप में देखा होगा. कभी रोमांस तो कभी एक्शन किंग बनकर उन्होंने लोगों के दिल जीते. लेकिन असल जिंदगी में शाहरुख एक ट्रू फैमिली मैन होने के साथ काफी धार्मिक भी हैं. वे हर धर्म को एक समान मानते हैं. तभी तो मक्का जाकर उमराह करने के बाद शाहरुख अब मां वैष्णो देवी के मंदिर पहुंच गए हैं.

पठान से शाहरुख को हैं उम्मीदें
पठान फिल्म से शाहरुख खान लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पठान को लेकर शाहरुख के फैंस में जबरदस्त बज है. फिल्म में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में दिखेंगे. शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. फिल्म से अब तक शाहरुख के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. शाहरुख के लंबे-घुंघराले बाल और जबरदस्त फिटनेस देख फैंस उनके दीवाने हो चुके हैं. फैंस को अब सिर्फ उस दिन का इंतजार है, जब किंग खान की मच अवेटेड फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब देखते हैं शाहरुख की इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.

About bheldn

Check Also

मुंबई में मैक्सिकन DJ के साथ अप्राकृतिक सेक्स और रेप, स्लिक एंटरटेनमेंट का मालिक गिरफ्तार

मुंबई, मुंबई में एक मैक्सिकन महिला डीजे के साथ रेप और यौन उत्पीड़न किए जाने …